National

अचानक कोरोना संक्रमण में आई 6.8 फीसद की उछाल, आज मिले कुल 1 लाख 72 हज़ार से अधिक नए संक्रमित, एक हज़ार से अधिक की जान ले गया ज़ालिम कोरोना

तारिक खान

डेस्क. भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने आज अचानक एक बार फिर से तेज़ी पकड़ लिया है। पिछले 24 घंटो में ही एक तेज़ रफ़्तार नए संक्रमण के मामलो में दिखाई दी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमितो के केसों में 6.8 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं। रिकवरी रेट अभी 95.14 फीसद है। देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99 फीसद है।

पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है। अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है। वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है। बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।

दुनिया में अब तक 38 करोड़ 14 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 56 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है। दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago