Varanasi

अमित शाह के वाराणसी दौरे पर तैयार हुआ भाजपा के पूर्वांचल में चुनावी रण हेतु नई प्रचार प्रणाली, राष्ट्रवाद और माफियाओं पर कार्यवाही बनेगी चुनावी मुद्दा

ए0 जावेद

वाराणसी: पूर्वांचल में भाजपा चुनावी रणनीति में थोडा फेर बदल के साथ मैदान में आएगी। आज इसका पूरा खाका गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे के दरमियान हुई बैठक में तैयार हुआ। मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में मतदान से पहले माफियाओं पर हुई कार्रवाई को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी। इसमें अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट के दोषी आजमगढ़ निवासी आतंकी परिवार के सपा कनेक्शन को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा।

सोमवार को वाराणसी पहुंचकर अगले चरणों के मतदान के लिए भाजपा की रणनीति बनाई। देर रात नदेसर स्थित होटल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर निष्कर्ष निकाला कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र कौशाम्बी में बड़ी जीत दर्ज करना है। भाजपा इन सभी सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने पूरी कमर कस रखा है।

इस चुनाव अभियान में अब प्रधानमंत्री भी प्रदेश में डेरा डालेंगे। अभी तो वह अलग-अलग जिलों में जनसभाएं करने आ रहे हैं, लेकिन छठवें और सातवें चरण के लिए वह तीन दिन तक काशी प्रवास करेंगे। वहीं से चुनाव अभियान की निगरानी के साथ ही खुद पूर्वांचल को मथेंगे। मुख्यमंत्री भी गोरखपुर पहुंचकर मोर्चे पर डटेंगे। छठवें और सातवें चरण के मतदान में 11 सीटों पर भाजपा रैली व रोड शो के जरिए माहौल बनाएगी। इसमें प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग नेताओं की ओर से हर दिन दो से तीन रैली व रोड शो आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान तीन चरणों के मतदान का फीडबैक भी साझा किया गया और बताया गया कि पूर्वांचल में माफियाओं के आतंक से पीड़ित लोगों को सामने लाकर मुद्दा बनाया जाए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago