Ballia

आजमगढ़ में ज़हरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या हुई 13, एडीजी ने किया दौरा, आबकारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष हुवे निलम्बित

संजय ठाकुर

डेस्क। आजमगढ़ में ज़हरीली शराब कांड में मृतकों की सख्या बढ़ कर 13 हो गई है। मृतकों में संतोष और शमीम का नाम भी शामिल हो गया है। शमीम और संतोष के घर में भी मातम पसर चूका है। इस कांड में आबकारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष अहरौला को निलम्बित कर दिया गया है। एडीजी ने प्रभावित इलाको का दौरा कर मातहतो को आवश्यक निर्देश दिए है।

गौरतलब हो कि आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र स्थित माहुल कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई थी। इस जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। अब मृतकों की कुल संख्या 13 हो गई है। 50 से अधिक लोग अभी बीमार हैं। मृतकों में शमीम और संतोष के नाम सामने आये है, एक अन्य के नाम की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने सोमवार रात माहुल पहुंच कर मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने जिला आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और थानाध्यक्ष अहरौला संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। जहरीली शराब पीने से रविवार से मंगलवार सुबह तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस शराब कांड में प्रभावित गाँवो में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले में अपनी जाँच कर रही है। मगर सवाल अभी भी वही है कि इस कांड में भी बड़ी मछलियाँ बच जाएगी जो इस कारोबार को कर रही है। या फिर इस बार कुछ ऐसी कार्यवाही होगी जो नजीर कायम कर सके।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago