फारुख हुसैन
लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा “टेनी” के पुत्र आशीष मिश्रा को आज आखिर जेल से रिहाई मिल जायेगी। अदालत से सभी औपचारिकताये पूरी कर लिया गया है और रिहाई परवाना जारी हो गया है। आशीष मिश्रा को आज शाम 6 बजे जेल से रिहा किया जायेगा। बताते चले कि लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है उसको हाई कोर्ट से मिली जमानत में दो धाराओं के नहीं लिखने से रिहाई अटक गई थी। अब ये दिक्कत दूर हो गई है और उम्मीद है कि आज आशीष मिश्रा को लखीमपुर जेल से रिहाई मिल जाएगी।
लखीमपुर हिंसा मामले में लखीमपुर जेल में बंद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बीते गुरुवार,10 फरवरी को जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद कहा गया कि आशीष मिश्रा, रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी होते ही लखीमपुर जेल से रिहा हो जाएंगे। लेकिन आशीष मिश्रा जेल से रिहा नहीं हो पाए। वजह थी आशीष मिश्र के बेल आर्डर में दो धाराएं नहीं लिखी गई थीं। दरअसल लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा पर क्राइम नंबर 219/21 पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विवेचना के दौरान जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आईपीसी की धारा 147,148, 149,302, 307,326, 34, 427, व 120बी के साथ 3/25, 5/27 व 39 आर्म्स एक्ट भी लगाया था।
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद आशीष मिश्रा को जिन धाराओं में जमानत दी उसमें आईपीसी की 147 148, 149 307,326, 427/34 , 30 आर्म्स एक्ट, 177 एमवी एक्ट हैं। बेल ऑर्डर में धारा 302,120बी नहीं लिखी थीं। जब तक रिहाई आदेश में 302 और 120 बी नहीं लिखा होगा तो जेलर आशीष मिश्रा को रिहा नहीं कर सकता था। नियम है कि आरोपी जिन-जिन धाराओं में जेल में बंद होगा उन सभी धाराओं में जमानत मिलने के बाद ही रिहाई होगी। यही वजह है कि आशीष मिश्रा के वकील को हाई कोर्ट में बेल आर्डर की करेक्शन एप्लीकेशन डालनी पड़ी। शुक्रवार को हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में करेक्शन एप्लीकेशन डाली गई। सोमवार को सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि आशीष मिश्रा के बेल आर्डर मे आईपीसी 302 और 120बी जोड़ दिया जाए।
इस संबंध में हाई कोर्ट में आशीष मिश्रा के अधिवक्ता प्रभु रंजन त्रिपाठी कहते हैं कि यह टाइपिंग की गलती थी, जिसको दूर कर लिया गया है। अब बेल ऑर्डर में दोनों धाराओं 302 और 120बी को जोड़ने का आदेश दे दिया गया है। प्रभु रंजन त्रिपाठी कहते हैं कि अब लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट जज के यहां बेल बॉन्ड और जमानतदारो के कागजों को दाखिल किया जाएगा। जिनका वेरिफिकेशन होगा और तब जिला जज अदालत से रिहाई का परवाना जारी होगा। जिला जज से रिहाई का आदेश मिलने के बाद ही आशीष मिश्रा का रिहाई आदेश लखीमपुर जेल भेजा जाएगा, जहां से आशीष मिश्रा रिहा होगा। उम्मीद है इस पूरी कागजी कार्रवाई को पूरा होने में मंगलवार तक का वक्त लगेगा और मंगलवार शाम तक आशीष मिश्रा की रिहाई हो जाएगी।
लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई मामले में जिला जज की अदालत ने 3-3 लाख के बेल बॉन्ड जमा करने को कहा है। मिश्रा के वकील ने 3-3 लाख के दो बेल बॉन्ड कोर्ट में लगा दिए हैं। कोर्ट में आज मंगलवार को वैरिफिकेशन के बाद जिला जज लखीमपुर की कोर्ट रिहाई का आदेश जारी करेगी। आदेश जारी होने के बाद शाम 6:00 बजे के बाद जेल से आशीष मिश्रा की रिहाई हो जाएगी।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…