Crime

ऐसी शर्मनाक घटना की आप भी हो जायेगे निःशब्द: छोटे भाई ने उसके बेटे को कीटनाशक पिला कर ले लिया जान, तो बड़ा भाई अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज़ होकर करता था उसका रेप

तारिक आज़मी

समाज में बढती गंदगी की लाख अपने दस्तानो को सुना होगा। मगर मंदसौर में रेप की एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे इंसानियत भी शर्मसार होकर रो पड़ी है। अपने साथ दर्दनाक घटना की जानकारी जब पीडिता ने पुलिस को दिया तो पुलिस कर्मी भी अचंभित हो गए। पुलिस वाले भी जानकार हैरान हो गए कि एक बड़े भाई ने उसके साथ बलात्कार किया क्योकि उसके भाई की पत्नी मायके चली गई थी। वही छोटे भाई ने मोबाइल न दिलवाने पर उसके मासूम बच्चे को कीटनाशक पिलाकर मार डाला। मामला तब खुला जब मौका देख कर पीडिता मायके से अपने ससुराल भाग आई। बहन के घर में न होने से भाइयो ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करवाई।

मामला मंदसौर जिले के अफजलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले भाई-बहनों की शादी 2017 बदले में किया गया था यानी एक बेटी उस घर गई और उस घर की एक बेटी इस घर आई। सुशील की शादी पीडिता की ननद से हुई थी जबकि पीडिता की शादी उसके भाई सुशील के साले संजीव से हुई थी। पीडिता ने अपनी शादी केवल इस कारण किया था क्योकि उसके भाई की शादी नही हो रही थी। अपने भाई की शादी हो सके इसलिए पीडिता ने भी शादी की थी, एक साल बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। वहीं, उसकी भाभी ने लड़की को जन्म दिया। उसके भाई और भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते भाभी अपने मायके चली गई और वापस आने को तैयार नहीं हुई, इस वजह से गुस्साए सुशील ने अपनी बहन को भी ससुराल से वापस मायके बुला लिया।

पीड़िता ने बताया कि एक साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी भाई और भाभी में समझौता नहीं हुआ तो एक दिन घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर उसके भाई ने उसके साथ गलत काम किया। पीडिता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, लेकिन मां ने लोक-लाज के डर से बात को छिपा दिया। गलत काम का विरोध न होने के बाद आरोपी के हौसले बढ़ गए और वह लगातार अपनी बहन का शारीरिक शोषण करता रहा।

बड़ा भाई बहन का रेप करता रहा और उसे लगातार धमकियां देता रहा। भाई की धमकियों से डर कर बहन ने उसका विरोध करना बंद कर दिया और वह मायके में ही रहकर काम पर जाने लगी। अपने चार साल के बच्चे को वह छोटे भाई के पास छोड़कर जाती थी। एक दिन छोटे भाई ने बहन से मोबाइल दिलाने के लिए कहा, जिस पर बहन ने पैसे न होने और उसे मोबाइल की जरूरत न होना कहकर मोबाइल दिलाने से मना कर दिया। इस बात से नाराज 17 वर्षीय छोटे भाई ने अपनी ही बहन के 4 साल के बेटे को कीटनाशक पिला दिया, जिससे 5 जनवरी 2022 को जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में कीटनाशक से जान जाने का खुलासा हुआ।

बच्चे की मौत के बाद भी बड़े भाई ने बहन का शोषण करना बंद नहीं किया। 5 फरवरी 2022 को उसने पीड़िता के साथ फिर से रेप किया। किसी तरह मौका देखकर पीड़िता 14 फरवरी को मायके से भाग निकली और ससुराल पहुंच गई, जिसके बाद भाइयों ने बहन के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई, जब पुलिस उसकी तलाश करते हुए ससुराल पहुंची तो महिला ने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई। पीडिता की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

33 mins ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

49 mins ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

1 hour ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

3 hours ago