International

ओमिक्रान के नए वेरिएंट BA-2 को तुरंत चिंताजनक घोषित करने की अमेरिकन विशेषज्ञों  ने किया मांग

शाहीन बनारसी

डेस्क। कोरोना इंसानियत की जान छोड़ता दिखाई नही दे रहा है। पहले वैरिएंट ने जहा दुनिया को हिलाया था। वही दुसरे ने तो तबाही भारत में भी मचा दिया था। अब नए सहोद में ओमिक्रोंन के नए वैरिएंट की बात सामने आई है, जिसको अमेरिकन विशेषज्ञों ने BA-2 का नाम दिया है। इस नए वैरिएंट की खोज के बाद अमेरिकन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विश्व स्वस्थ संगठन से इसको तत्काल चिंताजनक वैरिएंट घोषित किये जाने की मांग किया है।

ओमिक्रॉन के बीए-2 सब स्ट्रैन या उप स्वरूप को लेकर किए गए इस अध्ययन के निष्कर्ष बतौर कहा गया है कि ‘यह न केवल तेजी से फैलता है बल्कि गंभीर रोग भी पैदा कर सकता है।’  इस शोध रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका के लोक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ0 एरिक फीगल-डिंग ने BA-2 को तुरंत चिंताजनक स्वरूप घोषित करने की मांग की।

टोक्यो के एक विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने इस पर शोध किया है। बीए।2 सब वैरिएंट तेजी से फैलता व संक्रमित को गंभीर रूप से बीमार करता है। पिछले सप्ताह डब्ल्यूएचओ ने सावधान करते हुए कहा था कि बीए।2 स्ट्रैन BA-1 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। अध्ययन के तहत खरगोश (हैम्स्टर्स) को ओमिक्रॉन के BA-1 स्वरूप और BA-2 उप स्वरूप से संक्रमित कराया गया।

शोध में पता चला कि BA।2 से संक्रमित हैमस्टर के फेफड़ों में संक्रमण बेहद बदतर हो गया। यहां तक कि इससे संक्रमित खरगोश के फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए।  BA-2 सब स्ट्रैन इसी माह डेनमार्क और ब्रिटेन में पाया गया है। यह टीकों से तैयार हुई एंटीबॉडी के लिए भी प्रतिकूल है। जो लोग कोविड के पूर्व के वर्सनों से संक्रमित हो चुके हैं, उनकी एंटीबॉडी के लिए भी BA-2 प्रतिरोधी पाया गया है।

शोध में यह भी पाया गया है कि BA-2 ने अब बीए।1 की जगह लेना शुरू कर दिया है। यानी यह अब तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन के मूल स्वरूप की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। हालांकि BA-2 को ओमिक्रॉन का एक प्रकार माना गया है, लेकिन इसकी जीनोम सीक्वेंस मूल स्वरूप BA-1 से पूरी तरह अलग है। इस तरह ओमिक्रॉन के ये दोनों वैरिएंट कोरोना वायरस के पूरी तरह से अलग गुणों वाले हैं। ओमिक्रॉन पिछले साल नवंबर में बोत्स्वाना व दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। उसके बसद से यह कई दैशों में फैल चुका है। इसने अब इसके पूर्व के वैरिएंट का स्थान ले लिया हे।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago