Crime

कर्नाटक: बजरंग दल कार्यकर्ता की चाक़ू मार कर हत्या, मृतक ने फेसबुक पर किया था हिजाब के खिलाफ विवादित पोस्ट

तारिक़ खान

बेंगलोर। हिजाब विवाद को लेकर एक तरफ जहा अदालत सुनवाई कर रही है। वही सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है। हिजाब को लेकर सबसे मुख्य रूप से बजरग दल के द्वारा सर्वाधिक विरोध और बवाल क्या जा रहा है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले युवक की कल रविवार को रात चाकू मार कर हत्या कर दिया गया।

पुलिस भले इस मामले को हिजाब से जोड़ कर देख रही है, मगर साफ़ तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है। धारा 144 लागू कर दी गई है। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है।

वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे चार से पांच युवकों के समूह के होने की बात आई है। उन्होंने कहा कि, ये लोग किसी संगठन से थे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि, कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए एहतियात के तौर पर शिवगोमा में स्कूल व कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। गौरतलब हो कि कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच सबसे ज्यादा सक्रिय बजरंग दल है। इसके अलावा कई हिंदू संगठन कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर अपना विरोध जता रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago