Kanpur

कानपुर: फिर हुआ ई-बस से हादसा, अनियंत्रित बस ने मारी कई को टक्कर, जनता ने किया बस में तोड़फोड़, आला अधिकारी पहुचे मौके पर, चालक हिरासत में

मो0 कुमेल

कानपुर। कानपुर में ई-बस के टक्कर में हुई मौतों के खौफनाक मंज़र को अभी लोग भूल भी नही पाए थे कि एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है, जिसमे अनियंत्रित ई-बस ने लोगो को जोरदार टक्कर मारी। आज फिर उसी स्थान पर हुई दोबारा उसी तरीके से हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में कई घायल हुवे है। मौके पर प्रशासन के पहुचने से पहले जनता ने बस में जमकर तोड़फोड़ किया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक का कहना है कि हैण्ड ब्रेक ने काम ही नही किया जिससे ये हादसा हो गया है। समाचार लिखे जाने तक आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।

पिछली बार हुवे हादसे के बाद अब इस बार बाबूपुरवा नया पुल से उतरते ही अनियंत्रित ई-बस ने रेड लाइन पर ठहरे कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग गंभीर जख्मी हुए हैं, जिसमें से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद भीड़ ने ई-बस में तोड़फोड़ कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और हालात काबू में किए। पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, डीएम व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

यूपी 78 जीपी 3968 नंबर की ई-बस किदवई नगर से घंटाघर की ओर आ रही थी और बस में चालक अतर सिंह था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबूपुरवा नया पुल से उतर रही बस अनियंत्रित हुई और टाटमिल चौराहे पर रेड लाइट पर ठहरे टेंपो में टक्कर मारते हुए कई राहगीरों को कुचल दिया। चौराहे पर रेड लाइन होने से सैंकड़ों वाहन सवार सिग्नल ग्रीन होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। बस को अनियंत्रित देखकर भगदड़ मच गई और बस कुछ दूर जाकर पुल की दीवार से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।

हादसे में छह लोग घायल हुए, जिन्हें आनन फानन कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हादसे में टेंपो सवार तीन यात्री व तीन राहगीर घायल हुए हैं। पुलिस ने ई बस के चालक अतर सिंह को हिरासत में ले लिया है। शुरूआती पूछताछ में उसने बयान दिया है कि पुल से उतरते ही ढलान पर बस की स्पीड बढ़ गई। उसने हैंडब्रेक लगाया, लेकिन नहीं लगी। चूंकि स्पीड उसने पहले ही धीमी कर ली थी, लेकिन ढलान पर बस होने की वजह से आगे चल रहे वाहन व पैदल सवारियां घायल हो गईं।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

57 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

1 hour ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

1 hour ago