तारिक खान
अपने मालिक का 20 लाख रुपया और उसकी एसयुवी लेकर फरार कर्मचारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके के कारोबारी का था। जिसका निजी सुरक्षा अधिकारी गाज़ियाबाद निवासी निखिल गोस्वामी उसकी एसयुवी कार और 20 लाख रुपया लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को उसकी गर्ल फ्रेंड के साथ पहाडो पर मौज मस्ती करते समय धर दबोचा।
आरोपी के पास से उड़ाई गई रकम में से 17 लाख 60 हजार नकद पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही व्यापारी की एसयूवी गाड़ी के अलावा आरोपी की खुद की कार व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की है। आरोपी बीटेक इंजीनियर है। उसकी आदतों की वजह से परिवार ने उसे जायदाद से बेदखल किया हुआ है। पत्नी से भी उसका तलाक का केस चल रहा है। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
इसके बाद दोनों गाड़ी से वापस लौटने लगे। वापसी में निखिल मालिक की एसयूवी गाड़ी चला रहा था। इस बीच पिलर नंबर-185 के पास विपिन ने लघु शंका के लिए गाड़ी रुकवाई। विपिन के उतरते ही आरोपी कैश और गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। विपिन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर बंद मिला। छानबीन में पता चला कि आरोपी अपनी बलोनो गाड़ी इस्तेमाल करता है।
उस गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस एमआईजी फ्लैट लोनी रोड पहुंची। वहां उसकी पत्नी मिली, उसने बताया कि दोनों का विवाद चल रहा है, उसका केस भी कोर्ट में चल रहा है। माता-पिता से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि करीब ढाई साल पूर्व निखिल को जायदाद से बेदखल कर चुके हैं। परिजनों ने बस इतना बताया कि वह राजनगर में कहीं रह रहा है। पुलिस की टीम राजनगर पहुंची। वहां एक-एक सोसाइटी की जांच की तो आरोपी की गाड़ी वहां खड़ी मिल गई। लेकिन आरोपी का फ्लैट बंद मिला। टीम ने करीब दो दिन आरोपी का वहां इंतजार किया। रविवार को आरोपी अपने फ्लैट पर पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…