National

कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, बूथ कैप्चर और मतदाताओं को धमकाने का सपा ने लगाया राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप

तारिक़ खान

डेस्क: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। सभी जगह शांतिपूर्वक चल रहे मतदान के दरमियान सर्वाधिक विवाद प्रतापगढ़ के कुंडा सीट पर देखने को मिल रहा है।

बताते चले कि प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से विधायक राजा भैया के मुखालिफ कभी उनके ही करीबी रहे गुलशन यादव चुनाव मैदान में है। इस सीट पर पहली बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, अन्यथा यहाँ चुनाव हमेशा लगभग एकतरफा हुआ है। आज चल रहे मतदान के दरमियान कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला होने का समाचार मिल रहा है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग की भी सुचना है। आरोप है कि 50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।

वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago