आदिल अहमद
डेस्क. देश से कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में केरल में ‘मंकी फीवर’ की दस्तक ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। राज्य के वायनाड जिले में 24 वर्षीय युवक इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस बीमारी का शिकार हुआ अब तक एक ही मरीज मिला है। मंकी फीवर को क्यासनुर फॉरेस्ट डिसीज कहा जाता है।
सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, केऍफ़डी यानि क्यासनुर फॉरेज डिसीज वायरस के कारण होता है। केऍफ़डीवी की पहचान 1957 में हुई थी, जब इसे कर्नाटक के क्यासनुर जंगल में एक बीमार बंदर से अलग किया गया था। तब 400-500 इंसानों में इस बीमारी के मामले हर साल दर्ज किए गए थे। हार्ड टिक्स केऍफ़डी वायरस के भंडार की तरह होते हैं और एक बार संक्रमित होने के बाद यह जीवन भर बना रहता है। यह किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने या टिक के काटने से हो सकता है।
क्या हैं इसके लक्षण?
सीडीसी के अनुसार, 3-8 दिनों के इंक्युबेशन पीरियड के बाद केऍफ़डी के लक्षण ठंड, बुखार और सिरदर्द के साथ अचानक शुरू होते हैं। शुरुआती लक्षणों के 3-4 दिनों के बाद मांसपेशियों में तेज दर्द के साथ उल्टी, पेट संबंधी और खून बहने की समस्याएं हो सकती है। इसके अलावा मरीजों को असामान्य रूप से लो ब्लड प्रेशर, कम प्लेटलेट का सामना करना पड़ सकता है।
लक्षणों के 1-2 सप्ताह के बाद कुछ मरीज बगैर परेशानियों के उबर जाते हैं। हालांकि, यह बीमारी कुछ मरीजों (10-20 फीसदी) में दो चरणों में आती है और तीसरे सप्ताह की शुरुआत में वे दूसरी लहर का अनुभव कर सकते हैं। इस दौरान लक्षणों में बुखार, तेज सिरदर्द, मानसिक परेशानियां, कंपकंपी और देखने में परेशानी जैसी बातें शामिल हो सकती हैं। सीडीसी के मुताबिक, केऍफ़डी में मृत्यु दर 3 से 5 फीसदी के बीच है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…