Varanasi

कौशाम्बी तक बढ़ा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का दायरा, ट्रायल के लिए चली ट्रेन

आफताब फारुकी

कौशाम्बी. ईस्टर्न डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरीडोर के रूमा (कानपुर) से सुजातपुर (कौशांबी) तक इस माह के आखिर तक मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ईडीएफसी के अफसरों ने बताया कि इस रूट पर ट्रायल हो गया है। बताया गया कि चुनार से करछना तक ईडीएफसी पर जुलाई 22 तक मालगाड़ियों के संचालन की तैयारी है।

ईडीएफसी के तहत पंजाब स्थित लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक 1854 किमी लंबा कॉरीडोर बनाया जा रहा है। वर्तमान समय खुर्जा से भाऊपुर (कानपुर) सेक्शन पर ही मालगाड़ियों का संचालन हो रहा है। अब इसी माह इसका विस्तार कौशांबी के सुजातपुर तक होने जा रहा है। शुक्रवार को ईडीएफसी के निर्माण की प्रगति से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए जीएम एनसीआर प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में अफसरों की बैठक हुई। बैठक में डीएफसी के प्रबंध निदेशक आरके जैन ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय-दादरी खंड पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि रूमा-सुजातपुर खंड में सभी प्रमुख कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसे इस माह के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कोविड की दूसरी लहर के कारण गति प्रभावित हुई थी लेकिन अब काम तेज हो गया है। बैठक में उन्होंने बताया कि दादरी-खुर्जा और चुनार-करछना अन्य खंड पर काम तेज गति से चल रहा है, जो जुलाई 22 तक खोले जाने की उम्मीद है। बैठक के दौरान आरओबी और आरयूबी के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एनसीआर के अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, पीसीओएम विप्लव कुमार, डीआरएम मोहित चंद्रा, नरेंद्र सिंह एवं डीएफसी से एस नंदूरी, ओमप्रकाश आदि शामिल हुए।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago