UP

खबर का हुआ असर: पाण्डेय हवेली-मदनपुरा रोड पर टूटी पाइप लाइन की समस्या का हुआ निस्तारण, पड़ी नई पाइप लाइन

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी जलकल विभाग ने कल देर रात वाराणसी के पाण्डेय हवेली-मदनपुरा मार्ग पर पाइप लाइन टूटने से बहते पानी की समस्या का निस्तारण आखिर कल शनिवार की रात को कर दिया। इस समस्या का निस्तारण इस बार को टेम्परेरी तौर पर नही हुआ बल्कि स्थानीय जेई चन्दन ने हमसे और क्षेत्रीय जनता से किया हुआ वायदा पूरा किया तथा टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत न करवा कर पाइप लाइन ही बदल कर समस्या का निस्तारण किया है।

क्या था मामला

नवम्बर माह से पाण्डेय हवेली-मदनपुरा की रोड पर भवन संख्या डी028/83 के सामने मुख्य 24 इंच की पानी सप्लाई पाइप लाइन फटी पड़ी थी। इस पाइप लाइन से लाखो लीटर पीने का पानी ज़ाया हो गया। हमारे संज्ञान में मामला आया तो हम ठहरे निरीह पत्रकार। सीधे साधे पत्रकार होने के नाते हमने इस मामले में खबर 3 दिसंबर को प्रकाशित किया। खबर का असर भी हुआ और समाचार प्रकाशन के ठीक दुसरे दिन 4 दिसम्बर को समस्या का निस्तारण हो गया तथा पाइप लाइन दुरुस्त हुई।

पानी का लीकेज बंद हुआ और समस्या का निस्तारण हुआ। जनता भी खुश और हमको भी ख़ुशी हुई कि मेहनत सूल हुई। समस्या का हुआ निस्तारण कोई टिकाऊ नही रह सका और 28 जनवरी को ये पाइप लाइन दुबारा आंसू बहाने लगी। जिसके बाद हमने इस सम्बन्ध में जेई चन्दन से बात किया था तो उन्होंने हमको समस्या का मूल बताया था। उन्होंने हमको बताया था कि 24 इंच की पाइप लाइन असल में लगभग 2 फिट अधिक दब जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पाइप लाइन में पानी की सप्लाई अधिक होती है। जिसके कारण भारी पानी का बोझ रहता है। इस समस्या का इस बार पूरी तरह से निस्तारण टूटी पाइप लाइन के बदलने के बाद ही होगा और जल्द ही पाइप लाइन बदल दिया जायेगा।

समाचार का किया था प्रकाशन, सम्बन्धित विभाग ने लिया था संज्ञान

इस सम्बन्ध में हमारे द्वारा समाचार का प्रकाशन 1 फरवरी को किया गया। हमसे स्थानीय जेई चन्दन ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में वायदा किया था कि हम जल्द ही इस समस्या का पूरी तरह से निदान करेंगे। आखिर जेई चन्दन के प्रयास ने सफलता पाई और समस्या का पूरी तरह से निदान हुआ और देर रात मशीनों की मदद से इस पाइप लाइन को बदल दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago