ए0 जावेद संग मीम रुमान
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी ताकत लगाएंगे। वह आज शुक्रवार की देर शाम गोरखपुर आ जाएंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर में रुककर ही चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएंगे। 26 फरवरी से एक मार्च के बीच गोरखपुर-बस्ती मंडल में ताबड़तोड़ जनसभाएं व रोड शो करेंगे।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में विधानसभा की 41 सीटें हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी दलों ने 37 सीटें जीती थीं। अकेले भाजपा के खाते में 35 सीटें आईं थीं। इन मंडलों के चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को होने हैं। इसके लिए एक मार्च को शाम छह बजे चुनाव प्रचार थमेंगे। इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभा व रोड शो करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों पर भी चुनाव प्रचार करना है। क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी से एक मार्च के बीच 20 जनसभाएं व रोड शो करेंगे। इसका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार से ही गोरखपुर में डेरा डाल देंगे।
गृहमंत्री अमित शाह की बृहस्पतिवार को चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा स्थगित हो गई। अब गृहमंत्री एक मार्च को चिल्लूपार में जनसभा करके चुनावी माहौल बनाएंगे। इसकी तैयारियों में भाजपा नेता जुटे हैं। हालांकि, 28 फरवरी को अमित शाह गोरखपुर में होंगे। वह शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रोडशो करेंगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…