Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर: एलजी मनोज सिन्हा ने किया बहुप्रतीक्षित तवी रिवर फ्रंट के कामो का शुभारम्भ

निसार शाहीन शाह

जम्मू। इंतज़ार के लम्हे खत्म हो गए है। तवी रिवर फ्रंट के कामो का आज एलजी मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम के माध्यम से उद्घाटन किया है। इस मौके पर एमपी जुगल किशोर शर्मा, मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, आयुक्त अवनी लवासा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मनोज सिन्हा ने कहा कि पर्यटन स्थल विकसित होने के बाद रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। इसके लिए सरकार हरसंभव सहायता कर रही है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है।  तवी रिवर फ्रंट के निर्माण के लिए मशीनरी पहले ही पहुंच चुकी है। तवी के किनारों पर काम शुरू करने के लिए भूमि को समतल किया गया है। इससे पहले यहां पर केबिन स्थापित किए गए हैं।

स्मार्ट सिटी जम्मू की सीईओ अवनी लवासा ने बताया कि परियोजना के तहत 3।5 किमी (दोनों तरफ) तवी रिवर फ्रंट का काम दो चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में चौथे पुल से तवी पुल (बिक्रम चौक), जबकि दूसरे चरण में तवी पुल (बिक्रम चौक) से गुर्जर नगर पुल तक काम होगा। परियोजना के तहत नदी के दोनों किनारों पर रास्तों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा दीवार, सैरगाह, रिटेनिंग वॉल और तटबंध आदि बनेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago