निसार शाहीन शाह
जम्मू। कल रविवार को जम्मू जनपद के कुल 21 जगहों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही किया गया। ये छापेमारी जम्मू जिले की बाहु तहसील के गांव सुंजवां और चौआदी के राजस्व दस्तावेजों के गायब होने के मामले हो रही है। ये छापेमारी नवंबर 2021 में दर्ज एफआईआर मामले में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने किया। इस कार्यवाही में राजस्व दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज व लाखों रुपये जब्त करने के अलावा तीन पूर्व राजस्व अफसरों और एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। बरामद दस्तावेजों में कार्यालय से गायब रिकॉर्ड भी मिला है।
पुलिस के अनुसार कार्रवाई में सेवानिवृत्त तहसीलदार मोहम्मद बशीर, सेवानिवृत्त गिरदावर धर्मपाल, सेवानिवृत्त गिरदावर गुलाम रसूल और प्रॉपर्टी डीलर सादिक पोसवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस स्टेशन छन्नी हिम्मत में आईपीसी की धारा 409 और 120-बी के तहत दर्ज मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम व पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं। बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद कई और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
मंडलायुक्त जम्मू प्रभाग डॉ0 राघव लंगर ने मीडिया से बात करते हुवे कहा कि जम्मू जिले की बाहु तहसील के गांव सुंजवा और चौआदी का राजस्व रिकॉर्ड गायब हो गया था। इस मामले में सात नवंबर 2021 को छन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इसी मामले में जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है। गायब राजस्व दस्तावेजों की पूरी बरामदगी तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…