Health

जवान त्वचा पाने के लिए करे ये पांच एक्सरसाइज, एक सप्ताह में ही दिखेगा आपको इसका असर

शिखा प्रियदर्शिनी

डेस्क. जवान दिखने की चाहत सभी को होती है। इसी चाहत में लोग अपने चेहरे की झुर्रियो के लिए क्या कुछ नही करते है। मगर हकीकत ये है कि एक स्ट्रॉन्ग और जवां दिखने वाली त्वचा एक ऐसी चीज है जिसे बिना महंगी सर्जरी, इंजेक्शन या दवा के हानिकारक दुष्प्रभाव के बिना प्राप्त किया जा सकता है। सिर्फ फेस योगा में मालिश और व्यायाम शामिल हैं जो मांसपेशियों, त्वचा और लसीका प्रणाली को उत्तेजित करते हैं।

शोध बताते हैं कि फेस योगा गाल और चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत करके आपके चेहरे की संरचनात्मक उपस्थिति में सुधार करने में प्रभावी हो सकता है। जो लोग लंबे समय से फेस योगा का अभ्यास कर रहे हैं, वे बता सकते हैं कि ये कितना प्रभावी है। जवां दिखने के लिए आपको सही फेस योगाभ्यास की जरूरत है।

चीक लिफ्ट एक्सरसाइज

फुल बॉडी योग और ध्यान की तरह, चेहरे का योग भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों में प्रमुख रूप से लोकप्रिय हो गया है जो फिट और युवा रहना चाहते हैं। चीक लिफ्ट एक्सरसाइज त्वचा को मजबूत बनाए रखने के आसान तरीकों में से एक है। इसे करने के लिए अपने होठों को बंद कर लें और अपने गालों को अपनी आंखों की ओर खींचने की कोशिश करें। फिर धीरे-धीरे मुस्कुराते हुए अपने होठों के कोनों को ऊपर उठाएं और लगभग 10 सेकेंड तक इसी मुद्रा में रहें। इससे आपको अपनी मांसपेशियों को फ्लेक्स करने में मदद मिलेगी।

फिश फेस एक्सरसाइज

फिश फेस एक्सरसाइज एक स्ट्रॉन्ग स्किन सुनिश्चित करने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है। यह आपके गालों और जबड़े को उभारने का एक शानदार तरीका है। अपने होठों को धीरे से बंद करें और फिर अपने गालों को जितना हो सके अंदर की ओर खींचे, जिससे ‘फिश फेस’ जैसा लुक आए। करीब 15 सेकेंड तक इस मुद्रा में रहकर मुस्कुराने की कोशिश करें और फिर वापस आ जाएं। इस अभ्यास को लगभग अगले पांच मिनट तक दोहराएं।

पपेट फेस एक्सरसाइज

पपेट फेस एक्सरसाइज पूरे गाल की मांसपेशियों पर काम करने में मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। जब आप मुस्कुराते हैं तो अपनी उंगलियों की नोक को अपने चेहरे पर रखें जहां आपके गाल सिकुड़ते हैं। इस बिंदु पर अपने गालों को ऊपर की ओर धकेलें और लगभग तीस सेकंड के लिए मुस्कुराते रहें और फिर धीरे-धीरे आसन को वापस ले लें। इस अभ्यास को लगभग 2-3 मिनट तक दोहराएं।

राइजिंग आइब्रो एक्सरसाइज

आंखों के आसपास के नाजुक क्षेत्र को मजबूत किए बिना फेश एक्सरसाइज अधूरी है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आइब्रो एक्सरसाइज सही तरीका है। अपनी भौहों को जितना हो सके ऊपर उठाएं और लगभग पांच सेकंड के लिए इस स्थिति में रहें और फिर अपने चेहरे को आराम दें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे 10 बार दोहराएं।

जॉलाइन रिस्टोरर एक्सरसाइज

जबड़े को टोन करने और जॉलाइन को मजबूत करने के लिए जॉलाइन रिस्टोरर एक्सरसाइज की जाती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि एक्सरसाइज को सही तरीके से कैसे करें। इन सरल नियमों का पालन करें और आप अपने चेहरे पर एक मजबूत जॉलाइन देखेंगे।

सबसे पहले, अपने अंगूठे को अपनी ठुड्डी के ठीक नीचे रखें, दोनों अंगूठे आपकी जॉलाइन के केंद्र में हल्के से स्पर्श करें। फिर अपनी ठुड्डी को थोड़ा नीचे करें और अपने अंगूठे के खिलाफ रेजिस्टेंट अप्लाई करें। एक बार जब आप रेजिस्टेंट को महसूस करते हैं, तो धीरे-धीरे अपने अंगूठे को अपने जबड़े तक अपने कानों तक स्लाइड करें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे 10 बार दोहराएं।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago