राकेश भटनागर
रामपुर। नवाबो के शहर रामपुर में भाजपा ने भले ही आज़म खान को घेरने का पूरा प्रयास किया है। अदालत से अनुमति और ज़मानत नही मिलने के कारण आज़म खान भले ही जेल की सलाखों के पीछे है। मगर आज़म खान इस चुनाव में रामपुर के घर घर में दस्तक दे रहे है। हकीकत देखा जाए तो रामपुर में बादशाहत आज भी आज़म खान की कायम दिखाई दे रही है जनता को उनके द्वारा क्षेत्र के लिए किये गए कामो को याद दिलाया जा रहा है। या फिर ये कहना गलत नही होगा कि जनता उनके कामो को याद रखे हुवे है।
अब जब आज़म खान जेल में बंद है तो वह खुद प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए रामपुर सीट पर प्रचार का जिम्मा उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटा और नजदीक की स्वार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला तथा उनकी बेटी ने संभाल रखा है। एक तरफ जहां रामपुर शहर में महिलाओं के साथ पत्नी तंजीम बैठक कर मोर्चा संभाल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बेटे अब्दुल्ला ने डोर टू डोर कैंपेन का जिम्मा अपने हाथों में लिया है। अब्दुल्ला सुबह 10 बजे रामपुर स्थित अपने घर पर कार्यकर्ता और लोगों से मुलाकात करते हैं। इसके बाद वो रामपुर से करीब 29 किलोमीटर दूर अपनी स्वार विधानसभा सीट पर खुद के जनसंपर्क के लिए निकल पड़ते हैं। इसके बाद रात 9 बजे बाद वे रामपुर सीट पर अपने पिता आजम खान के लिए कैंपेन करते और लोगों से वोट मांगते हैं। रात को वर्षों पुराने कार्यालय में आकर देर रात तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेते है।
उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की जितनी भी रैली, बैठकें और जनसंपर्क हैं वह हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया ऐप की मदद से आजम खान द्वारा किए गए कार्यों के वीडियो लोगों तक पहुंचा रहे हैं। यही नहीं हर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा रखी है कि आजम खान द्वारा किए कामों को एक पम्पलेट के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे है। आजम खान के जेल में होने के कारण बेटे अब्दुल्ला के ऊपर पूरे प्रचार की जिम्मेदारी आ गई हैं। अपनी स्वार विधानसभा सीट के साथ साथ पिता की रामपुर सीट पर भी वो प्रचार कर सके इसलिए अब्दुला ने प्रचार के लिए दिन बाट लिए है। कई बार वे रामपुर में दिनभर प्रचार करते है तो रात में स्वार क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक करते है। वहीं जब स्वार में प्रचार करते है तो रात में रामपुर पहुंचकर डोर टू डोर कैंपेन शुरू करते है। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…