UP

जेल में रहकर चुनाव लड़ेगे बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, फार्म पर हस्ताक्षर लेने आगरा पहुची बेटी

शाहीन बनारसी (इनपुट साहिल खान)

आगरा। आगरा के केंद्रीय जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बेटी आज आगरा आई और अपने पिता से मुलाकात किया। विजय मिश्रा की बेटी रीमा सहित अन्य लोगो ने विजय मिश्रा से मुलाकात करके ज्ञानपुर विधानसभा से उनका बतौर निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म की औपचारिकता पूरी करवाया। जेल प्रशासन के मुताबिक, प्रस्तावकों में श्याम नारायण प्रजापति, नंदलाल यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, सुशील कुमार बिंद, लालमणि यादव आदि थे।

विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडेय के एडवोकेट ने बताया कि वह सोमवार की देर रात को आगरा के लिए निकल लिए थे। 20 प्रस्तावक, दो अधिवक्ता, एक नोटरी कर्ता और एक कैमरामैन सुबह 9 बजे आ गए थे। लगभग 12 बजे  नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सेंट्रल जेल में दाखिल हुए। बताते चले कि विजय मिश्रा की ओर से अधिवक्ता हंसाराम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर नामांकन करने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने आवेदन को स्वीकार करते हुए वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार आगरा को आदेश दिया है कि वह जेल मैनुअल व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत आवेदक के नामांकन की औपचारिकता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

न्यायालय ने उक्त आदेश को ईमेल के जरिए केंद्रीय कारागार आगरा वरिष्ठ अधीक्षक को भेजने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह ने बताया कि नियमानुसार सभी प्रक्रिया पूरी कराई जाएंगी। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा केंद्रीय कारागार में वर्ष 2020 से बंद हैं। अक्टूबर 2020 में चित्रकूट की जेल से आगरा केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया था।  विजय मिश्रा को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago