आफताब फारुकी
डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार सोमवार की शाम 6 बजे थम गया। चौथे चरण में 624 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2।13 करोड़ मतदाता करेंगे। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इस चरण की 59 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 51 सीटें जीती थी। लिहाजा, बीजेपी के सामने अपने किले को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है।
यूपी चुनाव में किसानों की नाराजगी, धुव्रीकरण, जाट और यादवलैंड होते हुए संग्राम चौथे चरण में गन्ने की धरती पर पहुंचा है। गन्ने की धरती में चार जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई हैं। इसके अलावा उन्नाव, फतेहपुर, बांदा में भी चौथे चरण में मतदान होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में भी इसी फेज में मतदान है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ की नौ सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस चरण में बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर की बात कही जा रही है।
चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, ईडी से नौकरी छोड़ आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा मुख्य हैं। इसके साथ हरदोई से नितिन अग्रवाल और रायबरेली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अदिति सिंह भी शामिल हैं। इन पर समूचे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…