National

पीएम मोदी ने कहा था आतंकी सपा-कांग्रेस के करीबी, प्रियंका ने पलटवार करते हुवे कहा “प्रधानमन्त्री खुद जानते है ये बात सही नही है, उन्हें देश के ज़रूरी मुद्दे बेरोज़गारी पर बात करना चाहिए

आफताब फारुकी

लखनऊ। प्रियंका गांधी आज लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रही है। इस दरमियान उनके रोड शो में ज़बरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है। इस दरमियान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सपा-कांग्रेस पर आतंकियों के प्रति नरम रवैया वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रधानमन्त्री को मुद्दों पर बात करना चाहिए। उन्हें बेरोज़गारी पर बात करना चाहिए। वह खुद अच्छे से जानते है कि ये आरोप सही नही है। हकीकत क्या है वह खुद जानते है।

प्रियंका गाँधी ने कहा कि वो बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं जबकि सरकारी नौकरियों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। उन्हें देश के जरूरी मुद्दों पर बात करनी चाहिए। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री ने सपा शासनकाल में आतंकियों के खिलाफ मामले वापस लेने के बारे में कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था तो 2008 के धमाकों के जिम्मेदारों को पाताल से भी ढूंढकर सजा दिलाने का संकल्प लिया और अब कोर्ट ने 49 लोगों को इस मामले में सजा सुनाई।

प्रधानमन्त्री ने कहा था कि वहीं अयोध्या और लखनऊ में 2007 में हुए धमाकों के मामले में सपा ने 2013 में एक आरोपी तारिक काजमी के खिलाफ मामला वापस लेने का प्रयास किया मगर कोर्ट ने अनुमति नहीं दी और बाद में उसे उम्रकैद की सजा हुई। सपा ने आतंकी हमले के 14 मामलों में कई आरोपियों के खिलाफ मामले वापस लेने का प्रयास किया था।

प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ के चिनहट मे रोड शो कर कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के लिए वोट मांग रही हैं। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।  ललन कुमार लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं। प्रियंका का रोड शो चिनहट कोतवाली से चिनहट तिराहे तक जाएगा। रास्ते में जगह-जगह उन्होंने लोगों का अभिवादन किया।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago