Bihar

प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा लगे वंशवाद के आरोप पर हुई सियासत तेज़, बोले तेजस्वी, भाजपा का मतलब “बड़का झुट्ठा पार्टी” और “जदयू” का मतलब “जनता का दमन और उत्पीडन”

संजय ठाकुर

डेस्क। संसद में पीएम मोदी के द्वारा कांग्रेस सहित क्षेत्रीय पार्टियों पर वंशवाद का आरोप लगाने पर अब सियासत तेज़ हो गई है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह केवल समय है। एक समय था जब नितीश कुमार और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एक दुसरे का नाम लेकर एक दुसरे पर निशाना साधते थे। अब कोई भी कह सकता है कि भाजपा का मतलब “बड़का झुट्ठा पार्टी” और “जदयू” का मतलब “जनता का दमन और उत्पीडन” होता है।”

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में दिए अपने भाषण में कांग्रेस समेत क्षेत्रीय पार्टियों पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ज्यादातर राजनीतिक दल अभी भी भारत में वंशवाद को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। हालांकि, उन्होंने जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की ओर से अपने परिवार से किसी को राजनीति में न लाने के लिए तारीफ भी की थी। अब पीएम के इस बयान को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री से जब मोदी के बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मोदी के कभी बच्चे नहीं थे। नीतीश के पास भी एक बेटा है, जो राजनीति से दूर है। कोई प्रार्थना ही कर सकता है कि उन्हें ऐसी संतानें मिलतीं जो उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा सकतीं।”

मीडिया से बातचीत के दौरान लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि राजद का 2015 में नीतीश की पार्टी जदयू से गठबंधन भी हुआ था। हालांकि, कुछ ही समय बाद दोनों पार्टियों ने रिश्ते तोड़ लिए थे और नीतीश ने बाद में भाजपा के साथ सरकार बना ली थी।  तेजस्वी यादव ने प्रेस के सामने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी जुबानी जंग की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा, “एक समय था जब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक-दूसरे पर नाम लेकर निशाना साधते थे। कोई भी कह सकता है कि भाजपा का मतलब ‘बड़का झूठा पार्टी है। वहीं, जदयू का मतलब ‘जनता का दमन, उत्पीड़न’ पार्टी।”

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago