Bihar

बिहार पुलिस की अजब कहानी: वारंटी की तलाश में गलत घर में घुसी पुलिस, दुल्हन के कमरे में आधी रात को लेने लगी तलाशी, वीडियो हुआ वायरल

गोपाल जी

सासाराम। बिहार पुलिस अक्सर अपने कारनामो के लिए चर्चा में रहती है। इस बार बिहार पुलिस फिर चर्चा में आई है एक वांछित वारंटी को तलाश करने के लिया। वारंटी के तलाश में पुलिस आधी रात को दुल्हन के कमरे की तलाशी लेने के लिए घुस गई। दुल्हन और दूल्हा भी बेचैन हो उठे पुलिस की इस हरकत से। दुल्हन के कमरे की तलाशी लेने वाली पुलिस को इसके बाद अहसास हुआ कि वह वारंटी के घर नही बल्कि दुसरे घर में घुस आई है। मामले से सम्बन्धित वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना सासाराम जिले के लखनु सराय मोहल्ले की बताई जा रही है। खबरों के अनुसार नगर थाना की पुलिस हत्या के एक मामले में फरार वारंटी को तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस जवान एक मकान की छत के रास्ते से आरोपी के मकान में जाने की बजाए उसके पड़ोसी के घर में प्रवेश कर गए। जिस घर में पुलिस घुसी वह विवाह वाला घर था और वहां कई मेहमान व महिलाएं मौजूद थीं। अचानक पुलिस को देख सभी घबरा गए। घर मालिक ने पुलिस जवानों के इस तरह घुसने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि कहासुनी के बीच जवानों ने घर के मालिक के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ बदसलूकी किया।

पीड़ितों की सबसे बड़ी आपत्ति यह है कि जवानों ने नई नवेली दुल्हन का बेडरूम खुलवाकर तलाशी ली। पुलिस जवानों की इस हरकत से दुल्हन घबरा गई। वह डर के मारे दुबक गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो बनाकर पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया में साझा किया और पुलिस के रवैये पर सख्त ऐतराज जताया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस जवान किस तरह से दुल्हन के सामने घर के लोगों से धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पूर्व का बताया गया है। अमर उजाला इस वायरल वीडियो की सचाई का दावा नहीं करता है।
पीड़ित परिवार की सदस्य सुमित्रा देवी के अनुसार जब हम लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो हमसे पुलिस जवानों ने धक्का-मुक्की और छीना झपटी की। उन्होंने देर रात महिलाओं व दुल्हन के कमरे में पुलिस के घुसने पर विरोध दर्ज कराया। घटना को लेकर बिहार पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago