National

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले सीएम योगी “हम जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे है, उसमे किये गये सभी वायदों को निभाएंगे”

आदिल अहमद

डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की नजदीकियां बढती जा रही है। विधानसभा चुनाव के करीब आते-आते सभी दलों ने बड़े झटके खाए है और एक-दुसरे पर बयानबाजी द्वारा जमकर प्रहार भी किया है। सभी दलों ने चुनावी वायदे भी किये है। वही आज से दो दिन बाद प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है,जिसके चलते आज प्रसार-प्रसार थम भी जायेगा।

वही इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह भाजपा का संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है। इसकी जानकारी संकल्प पत्र कमेटी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि ये संकल्प पत्र सभी के सुझाव से तैयार किया गया है। हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से उनकी राय लिए थे।

संकल्प पत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वायदों को पूरा करेंगे।“ उन्होंने कहा कि “सभी गरीब का हमने ख्याल रखा है। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह 3 फीसदी रह गयी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है और इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, 1 करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए।“

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में हमने जो वायदा किया था, उसे इन 5 साल में भाजपा की सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है। आज 7 एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। दो एम्स तैयार हो चुका है। कई शहरों में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है। सीएम ने कहा  “पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे, महीनों तक यूपी में कर्फ्यू रहता था, व्यापारी पलायन करता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, उत्तर प्रदेश में आजकल कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है।“

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोला कि 2017 में जो वायदा भाजपा ने किया था, उसे पूरा किया गया। आज प्रदेश भयमुक्त है। बेटियां, माता-बहनें आज बेखौफ घर से बाहर निकल रहीं हैं। गुंडाराज खत्म कर दिया। योजनाओं में चेहरा देखकर नहीं, बल्कि पात्रता देखकर जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी लाभ दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

29 mins ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

55 mins ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago