संजय ठाकुर
डेस्क। बांदा जेल में बंद मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी बंद मुख्तार अंसारी के सुभासपा टिकट पर चुनाव लड़ने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अदालत ने नामांकन फार्म भरने के लिए इजाजत दे दी है। नामांकन की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए मुख्तार के अधिवक्ता, प्रस्तावकों, नोटरी अधिवक्ता एवं फोटोग्राफरों को बांदा जेल में जाने की अनुमति भी मिल गई है। यह अनुमति कल गुरूवार को अदालत ने प्रदान किया है।
सुनवाई के बाद एडीजे ने जेल अधीक्षक बांदा को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि मऊ में आखिरी चरण में सात मार्च को वोटिंग होनी है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। इधर, उत्तर प्रदेश की 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हो चूका है। इस सीट पर मुख़्तार अंसारी को टिकट देते हुवे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने साफ़ साफ़ कहा था कि अगर भाजपा बृजेश सिंह के साथ है तो हम मुख़्तार अंसारी के साथ है।
पूर्वांचल की हॉट सीट मानी जाने वाली मऊ सदर सीट हमेशा चर्चाओं में रहती है। मऊ सदर सीट लंबे समय से मुख्तार अंसारी का गढ़ रहा है। 1996 से लेकर अब तक इस सीट पर बाहुबली मुख्तार अंसारी का कब्जा रहा है। पिछली बार बसपा के टिकट पर मुख्तार अंसारी यहां से विधायक बने थे। इस सीट पर आज तक भाजपा के जीत नहीं मिली है। 2017 में मोदी-योगी लहर के बावजूद जिले की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा जीती लेकिन मऊ सदर हार गई।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…