Health

मरीज़ को थी पेट दर्द की शिकायत, चिकित्सको ने किया आपरेशन तो पेट से निकला शीशे का ग्लास

शिखा प्रियदर्शिनी

पटना। ये बेहद चौकाने वाला मामला था। एक मरीज़ को पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक काफी समय से इलाज कर रहे थे। आखिर जब पेट दर्द में आराम नही मिला तो एक निजी चिकित्सालय में वह गया। जहा चिकित्सको ने उसको एक अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दिया। रिपोर्ट में मरीज़ के पेट में अन्दर आंतो की कुछ गंभीर समस्या दिखाई दी। जिसके बाद उस मरीज़ का आपरेशन होता है। आपरेशन करने वाले चिकित्सक भी हैरान रह गए जब उन्होंने उस मरीज़ के पेट में एक शीशे का ग्लास पाया जो पेट दर्द का प्रमुख कारण बन रहा था। मामला मुजफ्फरपुर स्थित माड़ीपुर इलाके का है।

वैशाली जिले के महुआ क्षेत्र निवासी मरीज के ऑपरेशन के लिए चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ0 महमुदुल हसन ने बताया कि उक्त मरीज के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी आंतों में कुछ गंभीर गड़बड़ी है। मीडिया के साथ ऑपरेशन और उससे पहले लिए गए एक्सरे का एक वीडियो फुटेज साझा करते हुए हसन ने कहा, “कांच का गिलास उक्त मरीज के शरीर के भीतर कैसे पहुंचा, यह अभी तक एक रहस्य बना हुआ है। जब हमने पूछा तो मरीज ने कहा कि उसने चाय पीते समय गिलास निगल लिया है। हालांकि, यह कोई ठोस व्याख्या नहीं है। इंसान की भोजन नली ऐसी किसी वस्तु के प्रवेश करने के लिए बहुत संकरी है।“

हसन के मुताबिक, शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘उक्त मरीज की हालत अब स्थिर है। ठीक होने में समय लगने की संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद मलाशय को ठीक कर दिया गया है और एक फिस्टुलर ओपनिंग बनाई गई है, जिसके माध्यम से वह मलत्याग कर सकता है।’ हसन के अनुसार, कुछ महीनों में मरीज के पेट के ठीक होने की उम्मीद है, जिसके बाद हम फिस्टुला को बंद कर देंगे और उसकी आंतें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी। हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

12 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago