शिखा प्रियदर्शिनी
पटना। ये बेहद चौकाने वाला मामला था। एक मरीज़ को पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सक काफी समय से इलाज कर रहे थे। आखिर जब पेट दर्द में आराम नही मिला तो एक निजी चिकित्सालय में वह गया। जहा चिकित्सको ने उसको एक अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दिया। रिपोर्ट में मरीज़ के पेट में अन्दर आंतो की कुछ गंभीर समस्या दिखाई दी। जिसके बाद उस मरीज़ का आपरेशन होता है। आपरेशन करने वाले चिकित्सक भी हैरान रह गए जब उन्होंने उस मरीज़ के पेट में एक शीशे का ग्लास पाया जो पेट दर्द का प्रमुख कारण बन रहा था। मामला मुजफ्फरपुर स्थित माड़ीपुर इलाके का है।
हसन के मुताबिक, शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘उक्त मरीज की हालत अब स्थिर है। ठीक होने में समय लगने की संभावना है, क्योंकि सर्जरी के बाद मलाशय को ठीक कर दिया गया है और एक फिस्टुलर ओपनिंग बनाई गई है, जिसके माध्यम से वह मलत्याग कर सकता है।’ हसन के अनुसार, कुछ महीनों में मरीज के पेट के ठीक होने की उम्मीद है, जिसके बाद हम फिस्टुला को बंद कर देंगे और उसकी आंतें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी। हालांकि, ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…