आदिल अहमद
मेरठ: भाजपा विधायक की दबंगई कल मतदान में उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं दलित मतदाता के मतदान करने जाते समय उनके समर्थको द्वारा उसे मतदान करने से रोका गया। हस्तक्षेप करने पर पीठासीन अधिकारी को धमकाया और थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हुवे जमकर हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है, मगर समाचार लिखे जाने तक उस तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है और पुलिस जाँच की बात कह रही है। घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सलावा के ग्रामीणों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी महिलाओं के चेहरे देखकर वोट डलवा रहे थे। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों और पीठासीन अधिकारी के बीच नोकझोंक, धक्कामुक्की हो गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना पर संगीत सोम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सलावा गांव में मतदान केंद्र पर पहुचे। जिसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ है।
दलितों को वोट देने से रोकने, पीटने और पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने की जानकारी पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे। पीठासीन अधिकारी से दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। पीठासीन अधिकारी ने संगीत सोम के खिलाफ तहरीर देने से इंकार कर दिया। देर रात पुलिस ने अपने ओर से संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि “पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी तरफ से विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…