आदिल अहमद
मेरठ: भाजपा विधायक की दबंगई कल मतदान में उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं दलित मतदाता के मतदान करने जाते समय उनके समर्थको द्वारा उसे मतदान करने से रोका गया। हस्तक्षेप करने पर पीठासीन अधिकारी को धमकाया और थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हुवे जमकर हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है, मगर समाचार लिखे जाने तक उस तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है और पुलिस जाँच की बात कह रही है। घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सलावा के ग्रामीणों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी महिलाओं के चेहरे देखकर वोट डलवा रहे थे। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों और पीठासीन अधिकारी के बीच नोकझोंक, धक्कामुक्की हो गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना पर संगीत सोम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सलावा गांव में मतदान केंद्र पर पहुचे। जिसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ है।
दलितों को वोट देने से रोकने, पीटने और पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने की जानकारी पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे। पीठासीन अधिकारी से दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। पीठासीन अधिकारी ने संगीत सोम के खिलाफ तहरीर देने से इंकार कर दिया। देर रात पुलिस ने अपने ओर से संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि “पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी तरफ से विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…