Crime

मेरठ: भाजपा विधायक संगीत सोम ने जमकर दिखाई दबंगई, पीठासीन अधिकारी को जड़ दिया थप्पड़

आदिल अहमद

मेरठ: भाजपा विधायक की दबंगई कल मतदान में उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं दलित मतदाता के मतदान करने जाते समय उनके समर्थको द्वारा उसे मतदान करने से रोका गया। हस्तक्षेप करने पर पीठासीन अधिकारी को धमकाया और थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हुवे जमकर हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मामला सरधना विधानसभा सीट के सलावा गांव का है। जहा दोपहर से गहमागहमी का माहौल था। पुलिस के मुताबिक सलावा गांव निवासी सुंदर ने बताया कि वह सुबह वोट डालने जा रहा था। बूथ के बाहर खड़े भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के समर्थकों ने उसे रोक लिया। पर्ची और आधारकार्ड छीन लिया। विरोध करने पर उसके भाई नंदू की पिटाई कर दी। बिना वोट डाले उन्हें भगा दिया।  दूसरी घटना दोपहर ढाई बजे हुई। दलित समाज से नंदू व प्रदीप वोट डालने जा रहे थे। दबंगों ने उन्हें भी वोट नहीं डालने दी। विरोध करने पर डंडा मारकर नंदू का सिर फोड़ दिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है, मगर समाचार लिखे जाने तक उस तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है और पुलिस जाँच की बात कह रही है। घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सलावा के ग्रामीणों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी महिलाओं के चेहरे देखकर वोट डलवा रहे थे। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों और पीठासीन अधिकारी के बीच नोकझोंक, धक्कामुक्की हो गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना पर संगीत सोम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सलावा गांव में मतदान केंद्र पर पहुचे। जिसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ है।

दलितों को वोट देने से रोकने, पीटने और पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मारने की जानकारी पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे। पीठासीन अधिकारी से दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। पीठासीन अधिकारी ने संगीत सोम के खिलाफ तहरीर देने से इंकार कर दिया। देर रात पुलिस ने अपने ओर से संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि “पीठासीन अधिकारी को विधायक द्वारा थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी तरफ से विधायक संगीत सोम के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago