Crime

युवती और उसके घर वालो पर झूठे केस दर्ज करवा कर परेशान करने का आरोप लगाते हुवे बनाया वीडियो, और फिर फंदे से लटक कर सिपाही ने दे दी अपनी जान

शाहीन बनारसी

डेस्क। मंगलवार की देर शाम जितेंद्र ने कमरे में बंद होकर चारपाई की रस्सी से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जितेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में जितेंद्र एक युवती का नाम ले रहा है। उसने रोते हुए युवती और उसके परिवार के आरोप लगाए हैं। वीडियो में सिपाही कह रहा कि युवती, उसके माता-पिता और भाई झूठे केस दर्ज कराकर परेशान कर रहे हैं। इससे वह जान दे रहा है।

एसओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार को जितेंद्र के मामा अतर सिंह अन्य कुछ लोगों के साथ युवती के परिजनों से विवाद के निस्तारण के लिए गए थे। तभी जितेंद्र ने खुदकुशी कर ली। शाम को घर आने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई। सिपाही की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना खंदौली के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि हाथरस के थाना सैपऊ के गांव रसगमा निवासी जितेंद्र सिंह जेल पुलिस में पांच महीने पहले ही भर्ती हुआ था। तैनाती बागपत जिला जेल में थी। वह कुछ दिन से अपने मामा अतर सिंह के यहां खंदौली के नगला अर्जुन में रह रहा था। जांच की जा रही है। अभी घरवालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago