मो0 कुमेल
डेस्क: भारत ने आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हरा कर एक नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने अपनी विरोधी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। रोहित शर्मा किसी टीम के खिलाफ एक दौरे में सभी मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
रोहित चार बार तीन या उससे ज्यादा मैच की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। यही नही उनसे आगे दुनिया में सिर्फ दो कप्तान ही है जिनमे पाकिस्तान के सरफराज अहमद (5) और अफगानिस्तान के असगर अफगान (4) का नाम हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार नौवां मैच जीता। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के उस रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है, जिसमे सबसे अधिक लगातार मैच जीतने का रिकार्ड है।
रोहित शर्मा भारत के ऐसे पहले कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में अब तक चार बार क्लीन स्वीप किया है। वर्ष 2017 में श्रीलंका, वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज़, वर्ष 2021 में न्यूज़ीलैंड तथा वर्ष 2022 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी कप्तानी में क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा विराट कोहली ने वर्ष 2019 में वेस्टइंडीज़ और वर्ष 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था।
सबसे ज्यादा लगातार टी-20 मैच जीतने का रिकार्ड देखे तो वह अफगानिस्तान के नाम दर्ज है जिसने लगातार 12 मैच जीते थे। पाक टीम ने 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे। अफगानिस्तान ने 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 मैच जीते थे। टेस्ट खेलने वाले देशों में यही तीन टीमें टॉप पर हैं। इसके अलावा रोमानिया ने भी 12 मैच जीते हैं। हालांकि, यह टीम टेस्ट नहीं खेलती।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले टीम ने 2018 में एक बार और 2019 में दो बार वेस्टइंडीज को हराया था। वेस्टइंडीज की यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 83वीं हार रही। विंडीज टीम टी-20 में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर 82 हार के साथ श्रीलंका है। वहीं, तीसरे नंबर पर 78 हार के साथ बांग्लादेश और चौथे नंबर पर 76 हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…