Crime

वाराणसी: सफाईकर्मी को चंदा मांगने के विवाद में मारा चाक़ू, बचाव करने आई पत्नी भी हुई घायल

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित सत्संगनगर कांशी राम आवास में ख़राब सबमर्सिबल पम्प को बनवाने के उतरने वाले चंदे ने आज हिंसक रूप को अख्तियार कर लिया और चंदा मांगने के दरमियान हुवे विवाद में एक सफाईकर्मी की हत्या कर दिया गया जबकि उसकी पत्नी को बुरी तरह चाक़ू मार कर घायल कर दिया गया है।

मिले समाचार के अनुसार सत्संगनगर स्थित कांशीराम आवास में सबमर्सिबल पंप कई दिनों से खराब हो गया था। उसकी मरम्मत के लिए स्थानीय नागरिको ने आपस में चंदा जुटा कर मरम्मत करवाने का फैसला लिया। इस क्रम में चंदा उतारा जा रहा था। आरोप है कि हमलावर राजेश नशे में धुत होकर सफाईकर्मी राजाबाबू से चंदा मांगने आया। नशे में चंदा मांगने आये अपने सहकर्मी को देख कर राजा बाबु ने उसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद थोड़ी देर में हाथपाई में बदल गया।

इसके बाद आरोपी ने घर के बाहर ही राजाबाबू पर चाकू से हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई मृतक की पत्नी रूबी को भी उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया। रूबी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। सारनाथ थाने की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago