Accident

शादी की शहनाई बदली मातमी धुन में, बरातियो की कार के नदी में गिरने से दुल्हे सहित कुल 9 लोगो की हुई मौत

तारिक़ खान

जयपुर। राजस्थान के कोटा जनपद में उस समय एक बड़ा हादसा हुआ जब एक अनियंत्रित कार नदी में पलट गई। इस घटना में कुल 9 लोगो की मृत्यु होने की संभावना है। दुर्घटनाग्रस्त कार से बारात जा रही थी और इस कार में दूल्हा भी सवार था। दुल्हे की भी घटना में मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। कार अनियंत्रित होने के कई कारण बताएं जा रहे है जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाना भी बताया जा रहा है।

पुलिस अभी मौके पर पहुच कर गाड़ी को बाहर निकलवाने का काम कर रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5।30 बजे निकल कर उज्जैन (मध्यप्रदेश) बरात ले कर जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई।

2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया। पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है, पुलिस की टीम अभी भी जांच कर रही है कहीं कोई और कोई व्यक्ति तो कार में सवार नहीं था। सभी शवों को MBS अस्पताल में रखा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago