Varanasi

समानता और मानवता का सन्देश देने वाले संत रविदास जयंती पर शीश नवाने पहुचे राहुल, प्रियंका और संजय सिंह, पंजाब के सीएम चन्नी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जन्मस्थली आकर किया नमन

ए0 जावेद

वाराणसी। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ समानता और मानवता का संदेश देने वाले संत श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती आज मनाई जा रही है। इस अवसर पर जनपद में सियासी जमावड़ा लगा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली में शीश नवाने रविदास मंदिर पहुंचे। दोनों ने संत रविदास मंदिर में दर्शन भी किया।  दर्शन के बाद राहुल गांधी ने यहां श्रद्धालुओं को लंगर भी कराया। इसके पूर्व सुबह पंजाब के सीएम चन्नी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर हाजिरी लगाई।

बुधवार तड़के पंजाब के सीएम चरण जीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद संत रविदास की जन्मस्थली पहुंचे। चन्नी ने मत्था टेका और रैदासियों के शीर्ष धर्म गुरु संत निरजंन दास का पैर छूकर आशीर्वाद लियादर्शन-पूजन के बाद घूमकर लंगर, पंडाल और रसोई देखा। भीड़ के बीच रुक- रुक कर लोगों के साथ फोटो खिंचाई। सीएम के अंदाज ने रैदासियों का दिल जीत लिया। वापस लौटकर मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचे तो लाइन में लगी श्रद्धालुओं की कतार देखकर पैदल ही सीर गेट के पास तक गए। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए निकल लिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी संत के दर पर मत्था टेकने के लिए पहुंचे। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह रविदास मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आए।  इस दरमियान राहुल गांधी और प्रियंका ने यहाँ लंगर भी चलवाया। दोनों कांग्रेस नेताओं ने रैदासियो से बात भी किया।

इसी क्रम में सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि  की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। सीएम योगी ने संत की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। अमृतवाणी पाठ के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लंगर में बैठकर प्रसाद भी खाया। सीएम योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली सीरगोवर्धन यूपी की सांस्कृतिक नगरी काशी में है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सीरगोवर्धन के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है। मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भी रविदास जयंती के मौके पर सीरगोवर्धन पहुंच चुके हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago