Bihar

सियासी अटकलों के गर्म बाज़ार के बीच नितीश और पीके की मुलाकात को दोनों ने बताया औपचारिक भेट

अनिल कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और राजनैतिक सलाहकार प्रशांत किशोर की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के सियासी जोड़ घटाव तो होने लगे है मगर दोनों ने ही इस मुलाकात को एक पुराने संबंधो के कारण औपचारिक मुलाकात करार दिया है। बताते चले कि प्रशांत किशोर इस समय तृणमूल कांग्रेस के साथ काम कर रहे है।

इस मुलाकात को लेकर जब नीतीश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या प्रशांत किशोर से मेरा रिश्ता आज से ही है? बैठक के पीछे कोई खास कारण नहीं है। दिल्ली में प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने यह बात कही।

वहीं प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोविड हो गया था। उसके बाद वे पहली बार दिल्ली आए हैं। लिहाजा उनसे मुलाकात करने गए थे। इसके अलावा और कोई बात सीएम नीतीश कुमार से नहीं हुई है।

प्रशांत के जदयू में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही जदयू के वरिष्ठ नेताओं से प्रशांत किशोर की तल्खी हो गई। रिश्तों में आई तल्खी के बाद प्रशांत किशोर ने जदयू छोड़ दिया था। प्रशांत किशोर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लिए काम करने लगे। हाल के दिनों तक वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago