अनिल कुमार
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भले ही कानून व्यवस्था चुस्तदुरुस्त रहने की बात करे और सुशासन की बात करे मगर बिहार में पुलिस आज भी जनता के निशाने पर आ जाती है। ताज़ा मामला बिहार के गया जिले का है जहा मंगलवार को दो अलग-अलग इलाकों में हुई दो अलग अलग घटनाओं में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए है।
एक अन्य घटना में गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत को लेकर विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो जाने से एक इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि अमरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गया जिले के टंकुप्पा संभाग का रहने वाला था। गया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “दुर्घटना की खबर फैलते ही निवासियों ने राजमार्ग पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुफस्सिल क्षेत्र में यातायात को अवरुद्ध कर दिया।’’
प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और उसका पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब मुफस्सिल थाने के थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाकाबंदी हटाने के लिए वहां पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एसएचओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस दावे को झूठ बताया है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…