Jammu & Kashmir

हिजाब विवाद पर महबूबा मुफ़्ती ने तंज़ कसते हुवे कहा, मुसलमानों को सिर्फ भारतीय होना ही काफी नही, उन्हें भाजपाई भी होना ज़रूरी है

निसार शाहीन शाह

जम्मू। कर्नाटक में चल रहे हिजाब प्रकरण पर सियासी बयानों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में आज जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीऍफ़ प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि वह मुसलमानों के अन्य प्रतीकों पर चोट कर उन्हें मिटाने की कोशिश करेंगे। मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें बीजेपी का भी होना जरूरी है।

आज श्रीनगर में मीडिया के सवालो का जवाब देते हुवे पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि परिसीमन रिपोर्ट को लेकर हमें कोई हैरानी नहीं है। परिसीमन आयोग भाजपा का एजेंडा आगे चलाने के लिए बना है। उन्हें संविधान का कोई भी सम्मान नहीं है, सब कुछ तहस नहस करके रखा है। इनकी कोशिश है कि भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र को मजबूत किया जाए।

बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश की गई है। इस तरह से निर्वाचन क्षेत्र तय किए हैं कि कई जगहों पर हमारे वोट डालने या न डालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है। गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है। अपनी जमात को सशक्त कर और मजबूत किया जा रहा है। यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago