आदिल अहमद
लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने 22 साल की एक ऐसी महिला को एक ऐसे अपराधी के चंगुल से आजाद कराया है जो साल 2015 में उसे पढ़ाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश से अपने साथ लाया था और फिर उसे जबरिया बंधक बना लिया। जिसके बाद महिला के साथ हैवानियत के ऐसे वारदात का खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद पुलिवालों के भी रोंगटे खड़े हो गये। मध्य प्रदेश से बीते 6 साल अगवा एक महिला के साथ रेप और न जाने किस तरह के अमानवीय अत्याचार हुए कि जिसे बयां कर पाना भी संभव नहीं है।
पूछताछ के दौरान पहले तो पीड़िता भय के माहौल में थी लेकिन धीरे-धीरे वो सामान्य हुई और फिर उसने आरोपी मनीष का सारा कच्चाचिट्ठा खोलकर रख दिया। पीड़िता ने बताया कि मनीष ने इन 6 सालों में जो अत्याचार किये है कि वो लगभग-लगभग विक्षिप्त अवस्था में चली गई थी। पीड़िता ने बताया कि वो मध्य प्रदेश की रहने वाली है और उसका दो साल का एक भी बच्चा है। पीड़िता से आपबीती सुनने के बाद पुलिस को शक है कि मनीष इस तरह के अन्य मामलों में भी शामिल हो सकता है। इसलिए आरोपी के बारे में पुलिस विशेष तहकीकात कर रही है।
पीड़िता ने अपनी व्यथा में बताया कि मनीष ने जबरिया उसके साथ कई सालों तक रेप किया। इसके अलावा उसके पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी मनीष ने उसके जैसी कई लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की है। मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता मनीष से इतनी खौफजदा थी कि वो पहले तो मुंह खोलने को तैयार ही नहीं हुई, लेकिन जब उसे भरोसा दिया गया कि मनीष सलाखों के पीछे है तब उसने मनीष के करतूत की कुंडली पुलिस के सामने खोकर रख दी। डीसीपी सोमेन बरमा ने कहा कि लखनऊ पुलिस की टीम पीड़िता के परिजनों के संपर्क में है और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष के खिलाफ रेप और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…