आयकर में कोई छुट नही, मिडिल क्लास मायूस, कार्पोरेट को मिली बड़ी राहत, पढ़े बजट में पेश हुई अब तक की मुख्य बाते, जाने क्या होगा सस्ता

तारिक़ आज़मी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही है। इस बार के बजट से मिडिल क्लास को मायूसी हुई है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर कोई नई घोषणा नहीं की। इस वजह से इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं मिली है। वहीं कॉरपोरेट को राहत दी गई है। कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि यह अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है। आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश की योजना है। इस बजट में आम निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना में 14 फीसदी का अंश देती है। हालांकि, राज्य सरकार के कर्मचारी के वेतन का अधिकतम 10 फीसदी हिस्सा ही पेंशन खाते में जाता है। इस भेदभाव को खत्म करने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों का भी NPS में 14 फीसदी अंश अब कर कटौती के दायरे में आएगा।

वही अगर चुनावी घोषणाओं का बजट में हिस्सा देखा जाए तो पांच साल में 60 लाख नई नौकरियाँ देने का वायदा इस बजट में हुआ है। यही नही एक वर्ष में 80 लाख आवास बनाने की बात भी बजट का हिस्सा है। एमएसपी की लड़ाई लड़ रहे किसानो के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपया सीधे खाते में भेजने की बात बजट में कही गई है। साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारी एनपीएस में 14 फीसद अंश दे सकेगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट एंड मैक्सिमम गवर्नेंस के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। 1,486 यूनियन कानूनों के निरस्त होने के साथ, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2।0 लॉन्च किया जाएगा। हम विश्वास आधारित सरकार के विचार का पालन करेंगे।

अभी तक बजट से सम्बन्धित मुख्य बाते निम्न रही है:

  • कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 2030 तक सौर क्षमता के 280 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 19,500 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • डेढ़ लाख डाकघर कोर बैंकिंग से जुडेगे: वित्त मंत्री
  • वैक्सीनेशन अभियान से लाभ हुआ: वित्त मंत्री
  • अमृत काल में निर्धारित लक्ष्य हासिल करेंगे: वित्त मंत्री
  • PM गति शक्ति मिशन से मजबूती मिलेगी: वित्त मंत्री
  • केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देंगे: वित्त मंत्री
  • MSP पर किसानों से खरीद की जाएगी: वित्त मंत्री
  • आईटी और निजी सेक्टर को बढ़ावा देंगे: वित्त मंत्री
  • किसानों से रिकॉर्ड खरीद की जाएगी: वित्त मंत्री
  • साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित: वित्त मंत्री
  • तिलहन उत्पादन बढ़ाने का अभियान: वित्त मंत्री
  • ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर: वित्त मंत्री
  • 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा: वित्त मंत्री
  • सिंचाई-पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर: वित्त मंत्री
  • 16 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी: वित्त मंत्री
  • क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता: वित्त मंत्री
  • युवाओं के कौशल का विकास करेंगे: वित्त मंत्री
  • डिजिटल सर्विस पर जोर देना प्राथमिकता: वित्त मंत्री
  • हर एक चुनौती के लिए हम तैयार हैं: वित्त मंत्री
  • एलआईसी का आईपीओ जल्द आयेगा: वित्त मंत्री
  • मिलेगी 60 लाख नई नौकरिया: वित्त मंत्री
  • जल्द जारी होगा ई-पासपोर्ट, माइक्रो चिप से होगा लैस: वित्त मंत्री
  • टैक्स फिलिंग में गलती सुधारने का दो साल का अवसर: वित्त मंत्री
  • कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • वर्चुअल डिजिटल असेट से होने वाली आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा: वित्त मंत्री
  • राज्य सरकार को भी 14% टैक्स राहत: वित्त मंत्री
  • रिजर्व बैंक 2022-23 तक अपनी डिजिटल करेंसी लाएगा।इसके लिए ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा: वित्त मंत्री
  • फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे: वित्त मंत्री
  • पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है: वित्त मंत्री
  • रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह जनवरी में मिला: वित्त मंत्री
  • इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं दी जाएगी: वित्त मंत्री
  • अब टैक्स के दायरे में आएंगी क्रिप्टोकरेंसी। आमदनी पर देना होगा 30 फीसदी का टैक्स: वित्त मंत्री

क्या होगा सस्ता

  • कपड़ा, चमड़े का सामान होगा सस्ता
  • मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता होगा
  • हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
  • खेती का सामान सस्ता होगा
  • पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
  • विदेशी मशीनें सस्ती होंगी
  • खेती का सामान सस्ता होगा
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे
  • जूते-चप्पल सस्ते होंगे

बजट के बीच शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। महामारी और उसके पहले से चली आ रही चुनौतियों से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को तेज करने पर सरकार का जोर होगा।आम बजट पर पूरे देश की नजर रहती है। बजट की घोषणाएं, राहत वगैरह में लगभग सभी की नजरें रहती हैं। लेकिन कुछ छोटी-छोटी सी दिलचस्प चीजें भी होती हैं, जिनपर हमारा ध्यान जरूर जाता है। यहां हम बजट को पेश करने के सरकार के अंदाज की बात करे तो खासकर, पिछले कुछ सालों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को कैसे कैरी किया है, इसपर खूब चर्चा हुई है। और ये दिलचस्प बात भी है कि पिछले तीन सालों में आम बजट ने ब्रीफकेस से लेकर बहीखाते और फिर डिजिटल रूप टैबलेट तक का सफर पूरा कर लिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *