भारत-श्रीलंका टी-20 सीरिज़ में रनों की बरसात होने की है संभावना
आफताब फारुकी
डेस्क। भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दो टी-20 मैचों में खूब रन बरसेंगे। धर्मशाला में होने वाले इन दोनों मैचो के लिए पिच तैयार है। अगर पिचों को देखे तो यह समझ में आता है कि यहाँ जहा स्पिनर्स अपनी कला का जौहर भी दिखा सकते है।
एचपीसीए ने मैचों के लिए दो पिच फाइनल कर दी हैं। 26 फरवरी को पहला मैच मैदान की पिच नंबर चार और दूसरा मुकाबला छह नंबर पर पिच पर होगा। अगर मौसम ने साथ दिया तो गेंदबाज भी मैच का रुख बदल सकते हैं। मौसम ठंडा रहा तो गेंदबाज भी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
स्टेडियम में तैयार की गई पिचें स्पाट होने के बजाए उछाल भरी होंगी। इससे दोनों मुकाबलों में रनों की बरसात हो सकती है। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए दो पिचें अलग से तैयार की गई हैं।