भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजय मिश्रा टेनी ने किया मतदान, पत्रकारों के सवालो पर दामन बचा कर निकले मंत्री जी
फारुख हुसैन
लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में जारी मतदान के दरमियान अचानक चर्चा में आये केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बनबीरपुर मतदान केंद्र पर वोट देने के पहुचे। मंत्री जी की सुरक्षा ऐसी ज़बरदस्त थी कि काफी दूर तक सुरक्षा में तैनात जवान ही जवान दिखाई दे रहे थे। लोग समझ ही काफी देर तक नहीं पाए थे कि आखिर इतनी अचानक सुरक्षा कैसे बढ़ गई। मंत्री जी ने मतदान किया और पत्रकारों के सवालो से दामन बचाते हुवे चले गए।
मतदान देने के बाद जब अजय मिश्र बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया। वह सिर्फ विजय चिन्ह दिखाते हुए बूथ से रवाना हो गए। बीते साल तीन अक्तूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कुछ किसान, पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। इसी घटना के बाद से केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनका बेटा आशीष मिश्र सुर्खियों में आए। इस मामले में केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी है और कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
दरअसल केंद्रीय मंत्री ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को सबक सिखाने की बात की थी। इसके विरोध में किसान तिकुनिया में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान थार जीप उन पर से गुजरी जिससे और उसके बाद हुई हिंसा में कुल आठ लोग मारे गए। आशीष मिश्र पर आरोप है कि वह उस वाहन में बैठे थे जिसने प्रदर्शनकारियों को कुचला।