UP

कई जगहों पर ईवीएम ख़राब होने की शिकायत के दरमियान उत्तर प्रदेश ने सातवे चरण में किया सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसद मतदान

शाहीन बनारसी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है।

मिर्जापुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट मशीन खराब हुई। शिकायत होने पर उन्हें बदला गया। छानबे विधानसभा के आठ बूथ की वीवीपैट मशीन खराब थी। मतदान शुरू होने पर जब इस संबंध में शिकायत की गई तो उन्हें बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र के जिन बूथों पर मशीन खराब हुई उनमें 465, 245, 384, 95, 60, 266, 70 और पतुलकी बूथ शामिल हैं। इसी प्रकार गंभीरापुर बूथ नं 70 पर डेढ़ घंटे से वीवीपैट मशीन के बंद होने से मतदान बंद रहा, जिसे बाद में बदला गया।

नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह 9:00 बजे तक कुल 8.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसमे भदोही सबसे धीरे मतदान में शामिल है जबकि मऊ ने सबसे अधिक मतदान किया है।

  • आजमगढ़- 08 प्रतिशत
  • भदोही-  41 प्रतिशत
  • चंदौली- 72 प्रतिशत
  • गाजीपुर- 39 प्रतिशत
  • जौनपुर- 99 प्रतिशत
  • मऊ- 97 प्रतिशत
  • मिर्जापुर- 81 प्रतिशत
  • सोनभद्र- 39 प्रतिशत
  • वाराणसी- 90 प्रतिशत
  • कुल – 58 प्रतिशत
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago