Entertainment

कारो के बेहद शौक़ीन है टाइगर श्राफ, जाने टाइगर की पसंदीदा कारे कौन कौन है

ए0 जावेद

अपने दौर के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की तरह ही इन दिनों उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शामिल हो गए हैं। अपने स्टाइल, एक्शन और डांस मूव्स से दर्शकों को इंप्रेस करने वाले टाइगर श्रॉफ का 2 मार्च को जन्मदिन होता है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की। एक्टर टाइगर श्रॉफ के पास दुनिया की कुछ महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं।

टाइगर श्रॉफ का असली नाम या बचपन का नाम जय हेमंत श्रॉफ था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए उनका नाम बदल कर टाइगर कर दिया गया। टाइगर ने बचपन से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। उनका स्टाइल और डांस भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। टाइगर श्रॉफ बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके कार कलेक्शन में काफी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

वैसे तो टाइगर के पिता काफी रईस हैं लेकिन टाइगर भी कमाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ लगभग 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 81 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में टाइगर श्रॉफ की कमाई 70 फीसदी तक बढ़ गई है। टाइगर की सालाना इनकम लगभग 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago