Varanasi

खबर का असर: कोशिश हुई कामयाब, काली महल-फाटक शेख सलीम की अधूरी बनी रोड हुई पूरी, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन ने निभाया वायदा

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी के काली महल से लेकर फाटक शेख सलीम की जर्जर हो चुकी सड़क का कल देर रात पूरा निर्माण हो गया। मुख्य अभियंता नगर निगम मोईनुद्दीन ने हमसे किया हुवा वायदा आखिर वफ़ा किया और चुनाव समाप्त होते ही इस सड़क का अधुरा पड़ा कार्य पूरा करवाया। अब ये मार्ग काली महल तिराहे से लेकर फाटक शेख सलीम तक पूरा निर्मित हो चूका है।

बताते चले कि हमारे सुधि पाठको ने इस सम्बन्ध में हमारा ध्यानाकर्षण करवाया था कि काली महल से लेकर फाटक शेख सलीम की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। हमने इस सम्बन्ध में जुलाई माह से अपनी बातो को समाचारों के माध्यम से उठाना शुरू किया। हमारे प्रयास को सफलता हाथ तब लगी जब सितम्बर माह में हमारे लेख “तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ : आयुक्त साहब, सच में बहुते ख़राब है काली महल की सड़क, हम खुद ही गिर गए अपने काका के संग, बड़ी जोर की चोट आई है साहेबप्रकाशित किया और नगर निगम का ध्यान इस मार्ग के तरफ दिलवाया।

हमारी खबर के प्रकाशन का असर आखिर होना शुरू हुआ और सितम्बर माह में ही वाराणसी की मेयर द्वारा इस मार्ग के निर्माण का शिलापट्ट लगा कर निर्माण कार्य होने की उम्मीदों को बढ़ा दिया। मगर सरकारी कामो में होती देरी से आम जन जहा मायूसी के तरफ बढ़ रहे थे तो हमने भी उम्मीद के दामन को नही छोड़ा और लगातार खबरों का प्रकाशन और आम जन की समस्याओं से अधिकारियो को रूबरू करवाते हुवे उनके ध्यान से इस मार्ग को उतरने नही दे रहे थे।

वक्त गुज़रता रहा और आखिर दिसंबर में हमारे प्रयास को एक और सफलता हाथ लगी जब काली महाल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ। हम अपनी मेहनत को कामयाब होते देख कर खुश हुवे और हमने नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुवे खबर “खबर का हुआ असर : फाटक शेख सलीम-काली महल के सड़क का करवाया नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरूप्रकाशित किया। आम जनता को मिली राहत और हमारी कामयाब हुई मेहनत का हमने लुत्फ़ उसी दिन काली महल तिराहे पर बैठ कर मूंगफली खाते हुवे लिया था। मगर हमारी ये ख़ुशी काफी वक्त तक नही टिक सकी।

अगले ही दिन हमारी नज़र इस निर्माण कार्य में पड़ी कि सड़क का निर्माण महज़ 200 मीटर का हुआ है और सडक का निर्माण कार्य 650 मीटर यानी फाटक शेख सलीम तक पास है। हमने इस अधूरे निर्माण कार्य के लिए एक बार फिर कोशिश शुरू किया और हमने खबर “कालीमहल-फाटक शेख सलीम मार्ग: वाह नगर निगम वाराणसी, सड़क पास हुई 650 मीटर, सड़क बनी महज़ 200 मीटर से भी कम, कार्यदाई संस्था पर उठ रहे कई सवालप्रकाशित किया। इसके बाद हम लगातार सम्बन्धित अधिकारियों और कर्यदाई संस्था के सम्पर्क में रहकर इस अधूरे निर्माण कार्य पर सवाल दागते रहे तथा समाचार का प्रकाशन करते रहे।

आखिर हमारी कोशिश एक बार फिर कामयाब हुई और नगर निगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने इस अवैध निर्माण कार्य के मौसम सही हो जाने पर पूरा करवाने का आश्वासन हमको दिया। मगर इसी बीच चुनाव आ गए। चुनावो में नगर निगम के कार्यो का किसी को सियासी फायदा न मिल सके ऐसे में चुनावो तक एक बार फिर निर्माण कार्य टल गया था। आखिर अब जब चुनाव समाप्त हुवे तो 11 मार्च को नगर निगम के मुख्य अभियंता ने हमसे वायदा किया कि तीन दिनों एक अन्दर इस अधूरे निर्माण को पूरा कर लिया जायेगा।

आज आखिर नगर निगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने अपने वायदे को वफ़ा करवाया और दो रातो के लगातार काम के बाद बीती रात ये निर्माण कार्य पूरा हुआ। हम दिल से नगर निगम के मुख्य अभियंता का धन्यवाद करते है, हम शुक्रगुज़ार है कि उन्होंने हमसे किये वायदे को वफा किया। हम शुक्रगुज़ार है अपने सुधि पाठको के जिन्होंने हमसे इस समस्या को बताया और हमारा ध्यान इस जन समस्या पर दिलवाया। PNN24 न्यूज़ की वाराणसी जनपद में कार्यरत पूरी टीम ने इस जन समस्या के ऊपर काम किया और आखिर इस क्षेत्र के स्थानीय नागरिको एक चेहरे पर आई सुकून की मुस्कराहट ने हमारे प्रयास को सफल बताया है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago