Special

खाने का स्वाद ही नही बल्कि ज़िन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है “नमक”, जाने नमक का वास्तु में बड़ा स्थान

शिखा प्रियदर्शिनी

नमक हमारी ज़िन्दगी में काफी अहमियत रखता है। नमक को लेकर कई ऐसे शब्द भी है जो आम तौर की बोलचाल में इस्तेमाल होते है जैसे “नमक हराम”, “नमक हलाल”। नमक का काफी ऊँचा हमारी ज़िन्दगी में मुकाम रहा है। अगर किसी दिन नमक खाने में कम या अधिक पड़ जाए तो खाने का स्वाद खत्म हो जाता है। बिना नमक के जीवन अन्धुरा रहता है। नमक जैसे भोजन के स्वाद को बढ़ा देता है वैसे ही जीवन में खुशियां भरने, सुख-समृद्धि को भी बढ़ान के लिए भी नमक काफी अहम है।

वास्तु शास्त्र में भी नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के उपाय घर की सुख-समृद्धि को बढ़ा देते हैं। साथ ही नमक राहु और केतु के बुरे प्रभावों को दूर करने में कारगर होता है। नमक से जुड़े कई ऐसे वास्तु उपाय किए जाते हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। वास्तु के अनुसार, इसका प्रयोग बुरी नजर से बचने के लिए भी किया जाता है। इसके साथ ही इसके उपाय से आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगते हैं।

अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है, तो एक चुटकी नमक लेकर तीन या पांच बार उसके ऊपर लेकर घूमा दें फिर उस नमक को बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाती है और सभी दोष दूर हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो अपने बाथरूम में  शीशे के प्याले में नमक भरकर रख दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके घर के अंदर का वास्तुदोष दूर हो जाएगा।

 कहा जाता है कि नमक को कभी भी किसी व्यक्ति को अपने सीधे हाथ से नहीं देना चाहिए। कहते हैं सीधे हाथ से नमक देने से उस इंसान से आपकी लड़ाई हो जाती है। इसके अलावा घर के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए पोंछे के पानी में नमक डालकर लगाएं।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago