Health

चेहरे पर सफ़ेद दानो से है परेशान तो करे ये घरेलु उपचार, मिलेंगे फायदे बेशुमार

शिखा प्रियदर्शिनी

चेहरे पर निकलने वाले सफेद और हल्के पीले रंग के इन दानों को मिलिया कहते हैं। ये दानें ज्यादातर गालों पर या आंखों के ऊपर या नीचे होते हैं। ये किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकते हैं और एक बार हो जाने के बाद जल्दी जाने का नाम नहीं लेते। कई बार ये दाने अपने आप ही चले जाते हैं, लेकिन ये खुद से ठीक नहीं हो रहे तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन्हें भगा सकते हैं।

चेहरे से सफेद दाने हटाने के नुस्खे

  • रोजाना चेहरे को किसी अच्छे क्लेंजर या फेस वॉश से धोएं। अगर किसी प्रोडक्ट से आपकी स्किन इरिटेट हो रही है तो उसे इस्तेमाल करना बंद कर दें।
  • सफेद दाने होने की स्थिति में अपनी स्किन को हफ्ते में 2 से 3 बार स्क्रब कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन ओवर एक्सफोलिएट नहीं करनी है।
  • नहाते वक्त आप अपने चेहरे पर गर्म पानी की भांप ले सकते हैं।
  • ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए ठीक नहीं है, इनसे बचें।
  • इन सख्त दानों पर आप नारियल का तेल लगा सकते हैं। नारियल तेल इन्हें मुलायम बना देगा जिनसे एक्सफोलिएट करने पर ये आसानी से निकल जाएंगे।
  • एलोवेरा भी इन दानों पर फायदेमंद साबित होता है। एलोवेरा जेल को चेहरे पर रोजाना लगाएं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण चेहरे सेइन दानों को हटाने में मदद करेंगे।
  • सफेद दाने होने पर किसी भी तरह के हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल न करें।
  • बहुत ज्यादा नमक, चीनी और मसालेदार खाने से परहेज करें।
  • जबतक ये सफेद दाने चेहरे पर हैं मेकअप प्रोडक्ट्स और एक्स्ट्रा फ्रेगरेंस वाली क्रीम का प्रयोग न करें।
  • धूप में कम से कम निकलें और जब भी निकलें तब सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। PNN24 न्यूज़ इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

20 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago