UP

तीन महीने के लिए बढाई गई मुफ्त राशन योजना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आदिल अहमद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है और लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बनाये गये है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ने 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना बढ़ा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की 15 करोड़ जनता को नि:शुल्क खाद्यान योजना 3 माह तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले यह योजना मार्च 2022 तक थी। मगर यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को 3 माह तक बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है।

इसी क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बात करते हुए कहा कि हमने ग़रीबों को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया है, इसलिए 3 महीनों तक यूपी में मुफ़्त राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। बताते चले कि कि पिछली सरकार में ब्रजेश पाठक कानून मंत्री थे। लेकिन इस बार उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है।

कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही थी। कैबिनेट की बैठक के बाद वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा करेंगे। इसलिए यूपी सरकार की इस बैठक को कई लिहाज से खास माना जा रहा है। राज्य में बीजेपी की सरकार बन गई है और पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किए थे। ऐसे में योगी सरकार ने अपनी तरफ से जनता को पहला तोहफा दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

2 days ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

2 days ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

2 days ago