सरताज खान
लोनी: प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। इस दरमियान नई सरकार को चुनौती देने के लिए अपराधियों ने भी कमर कस लिया है। आज एक दुस्साहसिक घटना गाज़ियाबाद में दिनदहाड़े फ़िल्मी अंदाज़ में हुई जिसमे बदमाशो ने असलहो के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मियों से 25 लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी पवन कुमार, एसपी ग्रामीण डॉ0 ईरज राजा, एएसपी सदर आकाश पटेल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपए लूटने की सूचना मिली है। बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोलियां भी चलाई गई। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में आरडीसी इलाके में बदमाशों ने एक गोल्ड फाइनेंस करने वाली कंपनी में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें साढे़ पांच लाख से ज्यादा का सोना और साढे़ चार लाख से ज्यादा का कैश शामिल है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार दो बदमाश बेखौफ तरीके से दुकान के अंदर आते हैं और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर अलमारी की चाबी छीन लेते हैं. अलमारी में रखे चार लाख अस्सी हजार कैश और पांच लाख अस्सी हजार का सोना भी बदमाश लूट कर ले गए.
समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
समाजवादी पार्टी ने आज हुई इस घटना पर प्रदेश सरकार को घेरते हुवे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. सपा ने ट्वीट किया है कि “बेखौफ अपराधी, बेसुध सरकार अपराधियों के आतंक से मुश्किल में जान! गाजियाबाद में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप से 25 लाख की लूट। आउट ऑफ कंट्रोल लॉ एंड ऑर्डर को ऑर्डर में लाने के लिए ठोस कार्रवाई करे सरकार।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…