मुकेश यादव
डेस्क: बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न राजनैतिक दलों को चिठ्ठी में लिखा कर भाजपा द्वारा केंद्रीय जाँच एजेंसियों के दुरूपयोग का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने चिट्ठी में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, केंद्रीय सतर्कता जैसी केंद्रीय एजेंसियां आयोग और आयकर विभाग का इस्तेमाल प्रतिशोध के लिए देश भर में राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने, उन्हें परेशान करने और उन्हें घेरने के लिए किया जा रहा है। इसलिए “हम सभी को मिलकर बीजेपी को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने से रोकना चाहिए, जब चुनाव नजदीक होते हैं तो केंद्रीय एजेंसियां हरकत में आ जाती हैं।
इसी चिठ्ठी में ममता बनर्जी से तमाम राज्यों के सीएम को लिखा, “मैं आग्रह करती हूं कि हम सभी एक बैठक के लिए सभी की सुविधा के अनुसार एक जगह पर आगे के रास्ते पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ इकठ्ठा हों। इस देश की सभी प्रगतिशील ताकतों को एक साथ आने की जरूरत है और इस दमनकारी ताकत से लड़ने के लिए समय की जरूरत है। ममता बनर्जी ने देश भर के सभी विपक्षी नेताओं और विपक्षी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखते हुए ये अनुरोध किया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…