UP

बलिया यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा का हल हुआ प्रश्नपत्र वायरल प्रकरण में दर्ज हुई ऍफ़आईआर, जाँच जारी

शाहीन बनारसी

बलिया। बलिया जनपद में आज हुई यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की संस्कृत परीक्षा का कथित प्रश्नपत्र हल किया हुआ आज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर जांच हुई और मामले में पुलिस ने जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में जाँच अधिकारी एसडीएम बलिया राजेश कुमार गुप्ता ने हमसे फोन पर बात करते हुवे बताया कि वायरल हुवे सवालो एक जवाब आज हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र में आये थे।

फोटो साभार पत्रिका

फोटो साभार पत्रिका

बताते चले कि आज यूपी बोर्ड की हाई स्कूल संस्कृत की परीक्षा सुबह होनी थी। कल देर रात से ही सोशल मीडिया पर परीक्षा का कथित हल पत्र वायरल होने लगा था। सुबह मामले का संज्ञान लेते हुवे जिलाधिकारी बलिया ने एसडीएम बेल्थरारोड और रसड़ा, सहित क्षेत्राधिकारी रसड़ा तथा डीआईओएस की एक टीम बना कर मामले की जाँच का आदेश दिया। मामले की दिन भर चली जाँच के बाद शाम को प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ और अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

खामोश है बलिया का पत्रकारिता जगत

इस मामले में बलिया जनपद का पत्रकारिता जगत इस बार ख़ामोशी के दफ्तर में खुद को समेटे हुवे है और कही कोई सोशल मीडिया पर भी इसकी खबर नही दिखाई दे रही है। शायद इसका कारण पिछले वर्ष आयोजित हुई परीक्षा में प्रशासन द्वारा दर्ज मुक़दमे में नामो को लेकर पैदा हुआ डर हो सकता है। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार एक परीक्षा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के सम्बन्ध में स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार मधुसुदन ने उक्त वायरल होते पत्र पर जिलाधिकारी को संज्ञान देते हुवे सवाल किया था और वायरल पत्र को तत्कालीन जिलाधिकारी के व्हाट्सअप पर भेजा था। प्रशासन द्वारा दर्ज मुक़दमे में पत्रकार मधुसुदन का भी नाम दर्ज हुआ था जो बाद में दौरान विवेचना कट गया था।

बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक अभी यह साफ़ नही हुआ है कि वायरल हुई हल कापियां इस वर्ष परीक्षा में आये प्रश्नों की थी अथवा किसी अन्य वर्ष की। साथ ही यह भी स्पष्ट नही हुआ है कि कितने प्रश्न हल करने को आये थे और कापियों में हल प्रश्न कितने है। मगर इन सबके बीच नक़ल माफियाओं ने एक बार पुनः अपनी उपस्थिति का अंदाज़ करवा दिया है। चर्चाओं के अनुसार कहने को तो उड़नदस्ता नक़ल रोकने के लिए दौड़ रहा है। मगर उड़नदस्तो के द्वारा किसी प्रकार की अभी तक नक़ल रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही नही किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago