UP

बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो पर शरारती तत्वों ने पोती कालिख, खुराफातियो की हरकत पर जमकर हुआ हंगामा

तारिक़ खान

डेस्क: सहारनपुर जनपद के टपरी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के फोटो पर कुछ खुराफातियो ने कालिक पोत दी। जिसके बाद गुस्से में आये अनुसूचित जाति के लोगो और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस दरमियान घटना का विरोध कर रहे लोगों ने टपरी-नागल मार्ग पर जाम लगा दिया। मामले की सुचना प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी प्रकार मामला शांत कराया।

प्रशासन ने मामले को शांत करवाने के दरमियान नया बोर्ड लगवाया। क्षेत्रवासियों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए देहात कोतवाली में तहरीर दी है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव संतागढ़ का है। जहा टपरी चौक पर डॉ0 भीमराव आंबेडकर की फोटो लगा होर्डिंग लगाया गया था। गुरुवार की शाम तक बोर्ड ठीक अवस्था में था। रात में किसी ने बाबा साहब के फोटो पर कालिख पोत दी। शुक्रवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग वहां से गुजरे तो कालिख लगी देखी। इतना ही नहीं, वहां लगे बोर्ड को उखाड़ने की भी कोशिश की गई थी।

इसका पता लगते ही लोगों में रोष फैल गया और मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। लोगों ने क्षेत्र के कुछ आरोपियों पर कालिक पोतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसके साथ ही जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव, सीओ द्वितीय नीरज कुमार और देहात कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रवासियों ने आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

10 mins ago