तारिक खान
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से दो अपहृत मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार युवक विवेक विहार इलाके से एक मंदिर के बाहर प्रसाद लेने गई दो बच्चियों को अगवा कर भीख मंगवाने की नीयत से उन्हें लेकर फरार हो रहा था, लेकिन जिस ई-रिक्शा में बैठकर वह मंदिर से चला तो चालक को आरोपी पर शक हो गया। उसने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को सीमापुरी बॉर्डर से दबोच लिया। आरोपी की पहचान संजय (40) निवासी छपरा (बिहार) के रूप में हुई है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को दिन में 20 वर्षीय ब्रह्मदत्त ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की थी। उसने बताया कि एक युवक ने विवेक विहार स्थित बालाजी मंदिर से दो बच्चियों को उसके ई-रिक्शा में बैठाया। ब्रह्मदत्त को युवक पर शक हुआ तो उसने पूछताछ करने की कोशिश की थी।
आरोपी उलटे-सीधे जवाब देकर सीमापुरी के पास चिंतामणि चौक पर बच्चियों के साथ उतर गया। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत चिंतामणि चौक के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया। लोकल पुलिस भी वहां पहुंच गई। कुछ ही देर बाद आरोपी को दोनों बच्चियों के साथ वहीं घूमता हुआ दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी संजय ने बताया कि वह दोनों बच्चियों को खाना खिलाने के बहाने अगवा कर लाया था।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…